हुआ खुलासा- इस बात को लेकर की गई थी अनुज की हत्या- 5 अरेस्ट

हुआ खुलासा- इस बात को लेकर की गई थी अनुज की हत्या- 5 अरेस्ट

मुजफ्फरनगर। बुढाना कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहडब्बर में हुई अनुज राठी की हत्या जमीन विवाद को लेकर की गई थी। वह दूसरे की जमीन पर अकेले ही कब्जा करते हुए उस पर फसल उगा रहा था। पुलिस ने इस सिलसिले में एक नाबालिग समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या के इस मामले के खुलासे का दावा किया है।

शुक्रवार को बुलाई गई प्रेस वार्ता में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि 8 अगस्त को बुढाना कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहडब्बर के जंगल में एक किसान का शव बरामद हुआ था। जिसकी पहचान गांव शाहडब्बर के रहने वाले अनुज राठी पुत्र ओमपाल सिंह के रूप में की गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीम गठित की गई थी। आज 1 दिसंबर को बुढाना कोतवाली निरीक्षक आनंद देव मिश्रा ने उप निरीक्षक रविंद्र सिंह, उप निरीक्षक संदीप कुमार, हेड कांस्टेबल अमित कुमार, हेड कांस्टेबल निवेश कुमार, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल अंकुर, कांस्टेबल अंकित कुमार और महिला कांस्टेबल मोनिका के अलावा एसओजी- प्रथम के उप निरीक्षक मोहित चौधरी और उनकी टीम तथा सर्विलांस सेल के उपनिरीक्षक राधेश्याम की टीम को साथ लेकर मुखबिर की सूचना पर खतौली तिराहे पर दबिश देते हुए पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

जिनमें शामिल एक बाल अपचारी के अलावा सोनू उर्फ विजय राठी पुत्र उदयवीर राठी निवासी गांव शाहडब्बर, गोविंद पुत्र सोमपाल निवासी गांव शाहडब्बर, मोहिन खान पुत्र इसरार निवासी ग्राम मदीनपुर, राजा उर्फ़ इकरार पुत्र स्वामी निवासी गांव मदीनपुर ने बताया कि अनुज राठी की हत्या जमीन विवाद में की गई थी।

प्रारंभिक पूछताछ में सोनू उर्फ विजय राठी द्वारा बताया गया कि मैं तथा मृतक एक ही परिवार के हैं। हमारे बाबा 03 भाई थे, जिनमें बीर सैन का कोई लड़का नहीं था तथा उनके हिस्से की सारी जमीन गौरव राठी एवं अनुज राठी ही जोत रहे थे। मैने बहुत बार उक्त जमीन में से अपना हिस्सा मांगा, परन्तु उन्होंने देने से मना कर दिया। सोनू ने बताया कि कुछ दिन पूर्व मैं अपने खेत से मिट्टी हटाना चाहता था, उसे भी गौरव एवं अनुज उपरोक्त ने नहीं हटाने दिया। तब मैने अपने साथियों गोविन्द, मोहिन, राजा उर्फ इकरार एवं बाल अपचारी के साथ मिलकर अनुज की हत्या की योजना बनाई। योजनानुसार जब अनुज अपने खेत पर पानी लगा रहा था, तब हम सब लोग खेत पर पहुंचे तथा अनुज को नशीली कोल्डड्रिंक पिला दी। उसके बेहोश होने के बाद ट्यूबवैल पर बने कमरे में उसे ले जाकर मैने व बाल अपचारी उपरोक्त ने रस्सी से उसका गला दबाया तथा राजा व मोहिन उपरोक्त ने उसके पैर दबा लिए, गोविन्द बाहर खड़ा निगरानी कर रहा था। हत्या के पश्चात शव छुपाने के उद्देश्य से कुएं में डाल दिया था। पुलिस ने पकडे गये आरोपियों की निशानदेही पर आलाकत्ल के रूप में हत्या में प्रयुक्त रस्सी को भी बरामद कर लिया है।

epmty
epmty
Top