रिटायर हेड कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली

रिटायर हेड कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली

जालौन। उत्तर प्रदेश के जिला जालौन के उरई कोतवाली थानार्न्तगत एक रिटायर हेडकांस्टेबल ने पड़ोसी युवकों के दुर्व्यवहार से परेशान होकर बुधवार को अपनी लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मार ली।

क्षेत्राधिकारी उरई संतोष कुमार ने बताया कि रिटायर हेडकांस्टेबल श्यामाचरण द्विवेदी नया पटेल नगर उरई में अपने परिवार के साथ रहता था। दो दिन पहले पड़ोसी युवकों से उसके पुत्र का झगड़ा हो गया। मृतक की पत्नी प्रदर्शनी के अनुसार विवाद की सूचना उसने कोतवाली पुलिस उरई को दी थी। आरोप है सूचना के बाद भी पुलिस ने मामले पर कोई ध्यान नहीं दिया जिससे क्षुब्ध होकर सेवानिवृत हेडकांस्टेबल ने अपनी लाइसेंसी राइफल से गोलीमारकर आज सुबह आत्महत्या कर ली।

सूचना पाकर पुलिस हरकत में आई और घटनास्थल पर पहुंची। मृतक की पत्नी का आरोप है यदि पुलिस ने घटना को शिकायत के आधार पर तत्काल हरकत में आ जाती तो शायद उसके पति आज जिंदा होते। इस तरह की घटनाएं पुलिस की कार्यप्रणाली पर सीधा सवाल खड़ा करती हैं किसी अपराध को लेकर पुलिस की उदासीनता किस तरह से पीड़ित को मानसिक आघात देती है फिर चाहे पीड़ित उसी विभाग से संबंधित ही क्यों न हो।

क्षेत्राधिकारी उरई ने बताया पत्नी की तहरीर पर आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। शीघ्र ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे जांच आख्या के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं को बढ़ाया जाएगा।

epmty
epmty
Top