UP में 14 विभागों के 641 पदों के परीक्षा परिणाम घोषित

UP में 14 विभागों के 641 पदों के परीक्षा परिणाम घोषित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अन्तर्गत 14 विभागों के 32 प्रकार के कुल 641 पदों के लिये आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया है। परिणाम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 14 विभागों के कुल रिक्त 641 पदों पर चयन के लिये लिखित परीक्षा के आधार पर 2226 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिये योग्य घोषित किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस लिखित परीक्षा परिणाम के आधार पर विधि विज्ञान प्रयोगशाला उत्तर प्रदेश के लिए प्रयोगशाला सहायक (भौतिक) के 11, प्रयोगशाला सहायक (रसायन) के 08, प्रयोगशाला सहायक (जीव विज्ञान) के 08, प्रयोगशाला सहायक (कम्प्यूटर फाॅरेंसिक) के 03, वैज्ञानिक सहायक (भौतिक) के 44, वैज्ञानिक सहायक (रसायन) के 40, वैज्ञानिक सहायक (जीव विज्ञान) के 40, वैज्ञानिक सहायक (कम्प्यूटर फाॅरेंसिक) के 05, रिक्त पदो पर चयन की प्रक्रिया जल्द पूर्ण हो जायेगी।

epmty
epmty
Top