चमत्कार को नमस्कार से किया इंकार- डॉक्टर की पिटाई- बाबा पर एफआईआर

चमत्कार को नमस्कार से किया इंकार- डॉक्टर की पिटाई- बाबा पर एफआईआर

कानपुर। करौली सरकार बाबा के चमत्कार को लेकर जब चिकित्सक ने इनकार किया तो आरोप है कि कमरे में बंद करके चिकित्सक की बुरी तरह से पिटाई की गई तथा चिकित्सक और उसके परिजनों को आश्रम से धमकी देकर भगा दिया गया। मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से चिकित्सक की शिकायत पर पुलिस द्वारा करौली सरकार बाबा के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी गई है। दरअसल नोएडा में रहने वाले डॉ सिद्धार्थ अपने परिवार समेत कानपुर में करौली सरकार आश्रम के बाबा संतोष सिंह भदोरिया के पास आए थे।

डॉक्टर का आरोप है कि आश्रम में बाबा के सामने जब उन्हें लाया गया तो उन्होंने कहा कि उसके ऊपर बाबा के चमत्कार का कोई असर नहीं हो रहा है। इससे बाबा बुरी तरह से भटक गए और उनके गुर्गों ने कमरे में बंद करके चिकित्सक की जमकर पिटाई की और बाद में डॉक्टर को आश्रम से भगा दिया गया। 22 फरवरी को हुए इस मामले की एक महीने बाद अब पुलिस द्वारा एफ आई आर दर्ज की गई है। बाबा संतोष सिंह भदोरिया ने डॉक्टर के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि सनातन धर्म को बदनाम करने के लिए उनके ऊपर निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं।

घटनाक्रम के मुताबिक आश्रम में बाबा ने चिकित्सक के ऊपर फूंक मारते हुए कहा था ओम शिव बैलेंस, इसके बाद चिकित्सक ने कहा कि बाबा मेरे ऊपर आपके चमत्कार का कोई असर नहीं हुआ है। इसके बाद बाबा ने फिर माइक पर ओम शिव बैलेंस कहा। आरोप है कि चिकित्सक ने जब बाबा के चमत्कार को नमस्कार नहीं किया तो बाबा संतोष सिंह भदोरिया गुस्से में आ गए और कहा पंपलेट यहां से भाग जा और अपने समर्थकों से चिकित्सक को उठवा लिया।

इसके बाद कमरे में ले जाकर चिकित्सक की राड से पिटाई की गई। फिर आश्रम से चिकित्सक को बाहर फेंक दिया गया। पीड़ित डॉक्टर सिद्धार्थ के मुताबिक घटना के बाद उसने बिधनू थाना पुलिस से संपर्क किया और मामले की शिकायत की। चौकी, थाना, एसीपी और डीसीपी के यहां चिकित्सक ने कितने ही चक्कर काटे लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस कमिश्नर समेत अन्य अफसरों की मदद से एक महीने बाद इस मामले में रिपोर्ट दर्ज हो सकी हैं।

epmty
epmty
Top