SI रिश्वत लेते रंगे हाथ अरेस्ट

चंडीगढ़। सीबीआई ने उत्तराखंड के देहरादून स्थित कैंट थाने में तैनात एसआई को टैक्सी चालक से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों अरेस्ट कर लिया।
चंडीगढ़ निवासी टैक्सी ड्राईवर ने सीबीआई को सूचना दी थी कि देहरादून के कैंट थाने में तैनात दारोगा उससे पांच लाख रुपये की मांग कर रहा है। टैक्सी ड्राईवर ने बताया कि उसके खिलाफ देहरादून के कैंट थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। इसी की एवज में वह कार्रवाई न करने पर रुपयों की मांग कर रहा है। मामले की शिकायत मिलने पर सीबीआई ने टैक्सी चालक के सहारे आरोपी दारोगा को चंडीगढ़ बुला लिया। जैसे ही एसआई हेमंत खंडूरी ने रुपये पकड़े, तो सीबीआई ने उसे दबोच लिया। सीबीआई की टीम ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Next Story
epmty
epmty