मिली राहत-पुलिस के हत्थे चढ़े तीन वाहन चोर-चोरी की बाइक बरामद

मिली राहत-पुलिस के हत्थे चढ़े तीन वाहन चोर-चोरी की बाइक बरामद

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देश पर वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के प्रयासों में लगी थाना शाहपुर पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से तकरीबन आधा दर्जन चोरी की बाइक बरामद की है। पकड़े गए बदमाशों से चाकू, तमंचा और कारतूस भी पुलिस ने बरामद किए हैं।




शुक्रवार को शाहपुर थाना प्रभारी विंध्याचल तिवारी की अगुवाई में कस्बे में शांति और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान तीन युवक बाइक पर सवार होकर आते हुए दिखाई दिए। तीनों युवकों को रुकवाकर जब पुलिस ने उनके पास मौजूद कागजातों की छानबीन की तो बाइक चोरी की निकली। पुलिस ने तुरंत ही तीनों युवकों को दबोच लिया और थाने ले जाकर उनसे कड़ाई के साथ पूछताछ की। पूछताछ किए जाने पर तीनों युवक वाहन चोर गिरोह के सदस्य निकले। थाना प्रभारी विंध्याचल तिवारी ने पकड़े गए तीनों युवकों की निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से चोरी की गई पांच बाईकें बरामद की। तलाशी लिए जाने पर तीनों युवकों के कब्जे से 315 बोर का एक देसी तमंचा और दो जिंदा कारतूस के अलावा एक चाकू भी बरामद हुआ है। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद तीनों को जेल भेज दिया है। बाईक चोर तीन युवकों की गिरफ्तारी से अब उम्मीद की जा रही कि अब कस्बे और क्षेत्र में बाईक चोरी की वारदातों में कमी जरूर आ जायेगी।

epmty
epmty
Top