कच्ची शराब ने बरसाया कहर लेकर चली गई इतने लोगों की जान

कच्ची शराब ने बरसाया कहर लेकर चली गई इतने लोगों की जान

हरिद्वार। कच्ची शराब ने जमकर अपना कहर बरसाते हुए लगभग 7 लोगों को अपनी चपेट में लेकर परिजनों को जीवन भर के लिए रोने का दंश दे दिया है। रात भर लोग अपनों की जान जाते देखने को मजबूर रहे।

जनपद हरिद्वार के फूलगढ़ में शनिवार को सूरज निकलने से पहले मौत ने जमकर अपना तांडव मचाया है जहरीली शराब के सेवन से आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो जाने से घरों के भीतर से परिजनों की रोने चीखने की आवाजें सुनाई दी। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन में पूरी तरह से हड़कंप मच गया। गांव में पहुंचे अफसरों ने पुलिस की मदद से शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा भिजवा दिया है।

बताया जा रहा है कि कच्ची शराब के कहर की चपेट में आने से पहले फूलगढ़ गांव के 55 वर्षीय बिरम सिंह के पुत्र बलजीत सिंह 45 वर्षीय, राजू पुत्र शोभाराम 36 वर्षीय, अमरपाल पुत्र गोपाल 28 वर्षीय, अरुण पुत्र चंद्रभान शिवगढ़ के रहने वाले 32 वर्षीय, मनोज पुत्र 35 वर्षीय इसमपाल तथा फूलगढ़ के 62 वर्षीय तेजपाल पुत्र रामसिंह ने कहीं से कच्ची शराब खरीदने के बाद उसका सेवन किया था। रात के समय जब उनकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उन्हें लेकर चिकित्सकों के पास लाये, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी सातों लोग बचाए नहीं जा सके हैं

बताया जा रहा है कि कच्ची शराब पीने के बाद सभी मृतकों को खून की उल्टियां आनी शुरू हुई थी। जिसके चलते जब उनकी हालत खराब हुई, तो परिजन उन्हें चिकित्सक के पास ले गए लेकिन इलाज शुरू होने से पहले उनकी रास्ते में ही मौत हो गई। उधर ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं। प्रत्याशी वोटरों को रिझाने में लग गए हैं। जिसके चलते यह आशंका जतायी जा रही है कि किसी प्रत्याशी ने शराब वोटरों को लुभाने के लिए बांटी।, अब पुलिस और प्रशासन इस बात की छानबीन कर रही है कि मृतकों को शराब किसी उम्मीदवार से मिली थी अथवा उन्होंने खुद खरीद कर दी थी।

epmty
epmty
Top