मुर्गी फार्म पर गए राशन डीलर का गोलियों से भूनकर मर्डर- हत्यारोपियों..

मुर्गी फार्म पर गए राशन डीलर का गोलियों से भूनकर मर्डर- हत्यारोपियों..

बिजनौर। मुर्गी फार्म पर किसी काम से गए राशन डीलर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस राशन डीलर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद हत्यारोपियों की तलाश में जुट गई है।

बृहस्पतिवार को जनपद बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव हिदायतपुर चौहड वाला गांव का रहने वाला 55 वर्षीय राशन डीलर नसीम उर्फ बाबू पुत्र शब्बीर गांव के बाहर स्थित मुर्गी फार्म पर किसी काम के सिलसिले में गया था।

इसी दौरान मौके पर पहुंचे हमलावरों ने राशन डीलर का गोलियों से भूनकर मर्डर कर दिया। दिनदहाड़े गोलियां चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोगों में दहशत पसर गई। दौड़ धूप करते हुए आसपास के लोग काफी संख्या में मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी दी।

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मर्छाल, सीओ अर्चना सिंह और अफजलगढ़ कोतवाल भारी पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और राशन डीलर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि राशन डीलर की गोलियों से भूनकर की गई हत्या हमलावरों द्वारा पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top