विधायक के घर-कार्यालय पर ताबड़तोड़ छापे

विधायक के घर-कार्यालय पर ताबड़तोड़ छापे
  • whatsapp
  • Telegram

पानीपत। हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छोक्कर के घर, कार्यालय और पेट्रोल पम्प पर आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की टीमों ने कर अनियमितताओं और मनी लाँड्रिंग के आरोप में आज छापे मारे।

आयकर विभाग की टीम गुरूग्राम से सुबह करीब सवा छह बजे छोक्कर के घर, चंडीगढ़ स्थित सरकारी फ्लैट, रोहतक, गुरूग्राम, समालखा और दिल्ली स्थित संस्थानों पर एक साथ पहुंची। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था। आयकर विभाग ने इस दौरान मीडियों को इन छापों के बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। छापे के दौरान आयकर टीमों ने घर के सदस्यों, कार्यालयों और पेट्रोल पम्प कर्मचारियों को न तो बाहर न ही अंदर जाने दिया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले गत 25 फरवरी को आयकर विभाग की रोहतक, जालंधर, फरीदाबाद, गुरुग्राम की टीमों ने ने महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के रोहतक स्थित आवास, हांसी स्थित ससुराल और रिश्तेदारों समेत गुरुग्राम, दिल्ली और देश में अलग-अलग जगह कार्रवाई की थी। मामला शेयर खरीद, शेयर ब्रोकर के बीच लेन देन और कम्पनियों में करोड़ों रूपये के खर्च की जांच से जुड़ा है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top