दरोगा की पिस्टल छीनकर भागा रेप एवं हत्या का आरोपी- की फायरिंग

दरोगा की पिस्टल छीनकर भागा रेप एवं हत्या का आरोपी- की फायरिंग

औरैया। डीएनए टेस्ट कराने के बाद वापिस लाया जा रहा रेप एवं हत्या का आरोपी दरोगा की पिस्टल छीनकर पुलिस पर फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकला। बुरी तरह से सकपकाई पुलिस ने स्वयं को नियंत्रित करते हुए जवाबी कार्यवाही की, जिसमें पिस्टल छीनकर घागरा बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। औरैया पुलिस शनिवार की देर रात 8 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद गला दबाकर उसकी हत्या करने के आरोपी 21 वर्षीय गौतम पुत्र राजेश का डीएनए टेस्ट कराने के बाद वापस थाने लौट रही थी। इसी बीच रास्ते में पुलिस की जीप का टायर पंचर हो गया, जिसके चलते पुलिस की गाड़ी रुक गई‌

इसी दौरान आरोपी ने जीप में बैठे दरोगा की पिस्टल छीनी और कार से उतरकर भागने लगा। पुलिस ने जब आरोपी को रोका तो उसने पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी। अचानक हुए इस घटनाक्रम से स्वयं को नियंत्रित करते हुए पुलिस ने जवाबी मोर्चा संभाला और उसकी ओर से चलाई गई गोली आरोपी के पैर में जा लगी, जिससे वह लंगड़ा होकर जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने घायल हुए आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार देकर गंभीर हालत के चलते आरोपी को सैफई रेफर कर दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

घटनाक्रम के मुताबिक अयाना थाना क्षेत्र के 1 गांव निवासी युवक की 8 वर्षीय बेटी शुक्रवार की देर शाम जानवर चराने के लिए गई थी। थोड़ी देर बाद जानवर तो घर पहुंच गए। लेकिन 8 साल की बच्ची घर नहीं लौटी। चिंतित हुए परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू करते हुए तलाश आरंभ की लेकिन रात तक भी उसका कहीं पता नहीं चला। तहरीर के आधार पर पुलिस बच्ची की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई। पुलिस की तीन टीमें गठित कर बच्ची की तलाश में लगाया गया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।

एसपी चारू निगम भी गांव में पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। गांव में एक स्थान पर लगे सीसीटीवी कैमरे के जब फुटेज तलाशे गए तो आधा दर्जन लोगों को शक के आधार पर पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया। पूछताछ शुरू की गई तो 24 वर्षीय गौतम पुत्र राजेश ने पुलिस के सवाल-जवाब के सामने घुटने टेकते हुए अपना गुनाह कबूल कर लिया था। उसकी निशानदेही पर बच्ची का शव उसके घर से तकरीबन 700 मीटर की दूरी पर एक खेत से बरामद हो गया था।

epmty
epmty
Top