टाटा स्टील के नकली माल बनाने वाली दो इकाइयों पर छापे, चार गिरफ्तार

टाटा स्टील के नकली माल बनाने वाली दो इकाइयों पर छापे, चार गिरफ्तार

हावड़ा। पश्चिम बंगाल में टाटा स्टील के अधिकारियों ने पुलिस की मदद से हावड़ा जिले में छापा मारकर कथित रूप से टाटा ब्रांड के नकली माल बनाने और उनकी बिक्री करने वाली दो अलग-अलग विनिर्माण इकाइयों को पकड़ा तथा चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि टाटा ट्रेडमार्क के स्टील उत्पादों को अलग-अलग पैकेजिंग में बेचकर ग्राहकों से धोखा किया जा रहा था। सूचना मिलने पर, टाटा स्टील के अधिकारियों ने राज्य पुलिस की मदद लेकर उपरोक्त दोनों इकाइयों पर 14 मार्च के छापेमारी की। अधिकारियों ने इसकी जानकारी शुक्रवार को दी थी।

इन छापों में बड़ी मात्रा में टाटा स्टील लोहे के पाइप, सॉकिट, पैकिंग सामग्री और लेबल आदि बरामद किए गए। इस मामले में दोनों इकाइयों और उनसे संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं तथा कॉपीराइट अधिनियम 1957 की धारा 63, 65 और 68 के तहत मामला दर्ज किया गया है। टाटा स्टील की अनुमति के बिना टाटा स्टील और टाटा संस के ट्रेडमार्क और उसके लोगो का दुरुपयोग करने की कड़ी निंदा करती है। अपनी ब्रांड प्रतिष्ठा और सद्भावना की रक्षा करने के लिए टाटा स्टील की ब्रांड सुरक्षा टीम लगातार निगरानी करती है और उन संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई करती है जो जालसाजों सहित ब्रांड के बौद्धिक संपदा अधिकारों का उल्लंघन कर रही हैं। टाटा स्टील देश में निजी क्षेत्र की सबसे प्रतिष्ठित इस्पात कंपनियों में से एक है।

epmty
epmty
Top