STF की खालापार में रेड- 4 बोतल टाईमर बम के साथ जावेद गिरफ्तार

STF की खालापार में रेड- 4 बोतल टाईमर बम के साथ जावेद गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। महिला के आर्डर पर बनाए गए चार टाइमर बोतल बम के साथ यूपी एसटीएफ द्वारा दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। मेरठ से बुलाया गया बम स्क्वायड दस्ता मामले की जांच पड़ताल में लगा हुआ है। उधर एसटीएफ के चीफ ने पकड़े गए दोनों लड़कों के तार मुजफ्फरनगर दंगों से जुड़े बम बनाने वालों से जुड़ा होना बताए हैं।


शुक्रवार को उत्तर प्रदेश एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने मुजफ्फरनगर के जिला मुख्यालय पर स्थित खालापार इलाके में छापा मार कार्यवाही करते हुए जावेद नामक युवक के साथ एक अन्य को भी गिरफ्तार किया है। दोनों युवकों के कब्जे से चार टाइमर बोतल बम बरामद किए गए हैं।एसटीएफ द्वारा की गई पूछताछ में जावेद ने बताया है कि उसके पास से बरामद हुए चारों टाइमर बोतल बम उसने खुद ही मुजफ्फरनगर में बनाए हैं।

जावेद के मुताबिक उसके पास से पकड़े गए यह बोतल टाइमर बम एक महिला ने ऑर्डर देकर उसे बनवाए थे। जावेद की जानकारी पर अब उत्तर प्रदेश एसटीएफ मेरठ यूनिट उस महिला की तलाश में जुटी हुई है जिसने ऑर्डर देकर जावेद से यह चार बोतल टाइमर बम तैयार कराए थे। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला है कि आरोपी इससे पहले भी टाइमर बम बना चुका है, आरोपी ने अपनी ननिहाल नेपाल में होना बताई है इसलिए पुलिस आरोपी के नेपाल कनेक्शन को भी खंगाल रही है।

इस मामले में एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश ने जानकारी देते हुए बताया है कि एसटीएफ द्वारा दो लोगों को बोतल टाइमर बम के साथ गिरफ्तार किया गया है। इन बमों को रिमोट एवं टाइम से टिगर किया जा सकता है। एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश का कहना है कि मुजफ्फरनगर दंगों के समय भी इन लोगों द्वारा ऐसे बम बनकर लोगों के बीच बांटे गए थे। उन्होंने बताया है कि पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

epmty
epmty
Top