पंप की पुत्री से भी हो सकती है पूछताछ: SSP अजय कुमार

पंप की पुत्री से भी हो सकती है पूछताछ: SSP अजय कुमार

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार को हुए बवाल के मास्टर माइंड जावेद अहमद उर्फ पंप की बेटी सारा अहमद से जरूरत पड़ने पर पुलिस पूछताछ कर सकती है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि जावेद अहमद उर्फ पंप की बेटी सारा अली दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में पढ़ती है। प्रयागराज हिंसा में सारा की भूमिका की जांच की जा सकती है और जरूरत पड़ने पर दिल्ली पुलिस की भी मदद ली जा सकती है। शुरूआती पड़ताल में पता चला है कि सारा अपने पिता जावेद को समय समय राय मशविरा देती थी। अब यह जांच का विषय बन सकता है कि मशवरा किस विषय को लेकर दिया जाता था।

उन्होने बताया कि सारा भी सरकार विरोधी प्रदर्शन में आगे रहती है। संप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे का काम करती है। प्रयागराज पुलिस अब दिल्ली पुलिस से बात कर रही है और उसके बाद सारा अहमद से पूछताछ करेगी। उसकी बेटी की इस पूरे घटनाक्रम में क्या भूमिका थी इस बारे में जानकारी ली जा रही है। देश भर में जेएनयू से ही नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) तथा राष्टीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) का विरोध प्रारंभ हुआ था।

इस बीच प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि 37 लोगों के मकान की लिस्ट उनके पास है । पीडीए यह जांच करेगी कि उन मकानों और दुकानों के नक्शे पीडीए से पास है अन्यथा नहीं। अगर नक्शा पास नहीं है ताे नियमानुसार ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।

वार्ता

epmty
epmty
Top