पीटीआई ने देर से आने पर छात्र को पीटा- कराना पड़ा हॉस्पिटल में एडमिट

पीटीआई ने देर से आने पर छात्र को पीटा- कराना पड़ा हॉस्पिटल में एडमिट

हरियाणा। फरीदाबाद के स्कूल में पढ़ने वाले छात्र को पीटीआई अधियापक ने देर से आने पर ऐसी बड़ी सजा दी, जिसके बाद उसकी हालत ख़राब होने लगी और छात्र को तभी अस्पताल ले जाना पड गया।

दरअसल हरियाणा के फरीदाबाद में डीपीएस सेक्टर 11 स्कूल की कक्षा 12 में पढ़ने वाला छात्र अपूर्व सिंह यादव को पीटीआई अध्यापक लोकेश ने छात्र के स्कूल में वक्त पर न पहुंचने के कारण उसकी बुरी तरह से पिटाई की, जिसके कारण उसकी हालत स्कूल में ही बिगड़ने लगी। जब छात्र की हालत ज्यादा गंभीर हो गई तो स्कूल में छात्र के परिजनों को उसकी तबियत ख़राब होने के बारे में बताया गया। सूचना पर पहुंचे परिजन छात्र को अस्पताल ले गए और उसका इलाज कराया गया। इलाज होने के पश्चात बच्चे ने सभी बात अपने भाई को बता दी, जिसके बाद उसके भाई ने पीटीआई के ऐसे दुर्व्यवहार के बारे में अपने माता पिता को बताया।

जब परिजनों ने सारी बात स्कूल के प्रिंसिपल के सामने रखी तो प्रिंसिपल ने पीटीआई से इस मामले में पूछताछ की। पूछताछ के बाद पीटीआई ने सारी बात विस्तार से बताई और अपनी गलती स्वीकार की। छात्र के गुस्साए परिजनो ने पीटीआई अधियापक के छात्र से इस तरह से किये जाने वाले दुर्व्यवहार के बारे में पुलिस को जानकारी दे दी और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। स्कूल के प्रिंसिपल मनीष वाधवा ने मामले की जाँच होने तक पीटीआई को सस्पेंड कर दिया है।


epmty
epmty
Top