BDC सदस्य को उठाकर ले जाने का विरोध-जेठ की हत्या-चार नामजद

BDC सदस्य को उठाकर ले जाने का विरोध-जेठ की हत्या-चार नामजद

बहराइच। महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य को ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए जबरिया उठाकर ले जाने पर बवाल हो गया। महिला बीडीसी सदस्य को उठाकर ले जाने का विरोध किए जाने पर जेठ की बंदूक की बट से पीट-पीटकर नृृशंस हत्या कर दी गई। हत्या के बाद ग्रामीणों में रोष उत्पन्न हो गया। मौके पर जमकर बवाल हुआ। मामले का मुख्य आरोपी भाजपा प्रत्याशी का पति बताया जा रहा है। जिसके साथ सरकारी गनर भी था। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


जनपद बहराइच जिले के दीना पुरवा गांव में देर रात क्षेत्र पंचायत सदस्य महिला को जबरिया उठाकर ले जाने की कोशिश की गई। ब्लॉक प्रमुख चुनाव के चलते जबरिया उठाकर ले जाई जा रही महिला बीडीसी सदस्य के जेठ ने इस बात का विरोध किया। आरोप है कि इस पर जेठ की बंदूक की बटों से पीट पीटकर हत्या कर दी गई है। हत्या किए जाने का आरोप भाजपा प्रत्याशी के पति के ऊपर लगा है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी ने पुलिस फोर्स के साथ गांव में पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों को ढांढस बताया। पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों व परिजनों को इस मामले में कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया है। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने भाजपा की ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी के पति समेत चार लोगों को नामजद करते हुए कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई है। बताया जा रहा है की खैरी घाट थाना इलाके के दीना पुरवा गांव में बीती रात लगभग 2.00 बजे महिला बीडीसी सदस्य चतुराई देवी पत्नी सुंदरलाल के घर पर भाजपा प्रत्याशी के प्रति सुधीर यज्ञ सैनी सरकारी गनर और अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। आरोप है कि वह महिला बीडीसी सदस्य को उठाकर ले जाने लगे। रात के अंधेरे में की जा रही उनकी इस बात का परिजनों ने विरोध किया। जिसे लेकर मौके पर काफी देर तक हंगामा हुआ और मौके पर बवाल की स्थिति पैदा हो गई। रात में शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। मामले को तूल पकड़ता हुआ देखकर भाजपा प्रत्याशी के पति बीडीसी को जबरन ले जाने लगे जिससे मौके पर मारपीट शुरू हो गई। महिला बीडीसी सदस्य के जेठ मायाराम पुत्र बराती के ऊपर बंदूक की बट से हमला कर दिया गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। जानकारी मिलने पर खैरागढ़ थाना अध्यक्ष विमलेश सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मौके पर बने तनाव को देखते हुए मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। रात में पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गई और परिजनों को आश्वासन दिया कि उनको न्याय दिलाया जाएगा। एस पी सुजाता सिंह ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी के पति समेत चार नामजद व कई अज्ञात के खिलाफ हत्या व अपहरण के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं। पुलिस अधीक्षक का दावा है कि जल्दी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। उधर सरकारी गनर का भी बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

epmty
epmty
Top