112 मुख्यालय पर शहीदों की स्मृति में कार्यक्रम- पूर्व DGP भी हुए शामिल

112 मुख्यालय पर शहीदों की स्मृति में कार्यक्रम- पूर्व DGP भी हुए शामिल

लखनऊ। पूरे देश में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। इस साल भारत सरकार द्वारा निर्णय लिया गया कि सभी प्रदेशों में 21 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक शहीदों की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। जिसके तहत उत्तर प्रदेश में गुरुवार 29 अक्टूबर को 112 मुख्यालय में 'पुलिस विवेचना भविष्य की चुनौतियों की तैयारी' विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। लीडरशिप डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट (एलडीआई) के तत्वाधान में आयोजित व्याख्यान में 1977 बैच के आइपीएस व पूर्व डीजीपी बृजलाल मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए।

बयान आधारित विवेचनाएं पड़ जाती हैं कमजोर

पूर्व आईपीएस बृजलाल उत्तर प्रदेश सरकार में लंबे समय तक एडीजी कानून व्यवस्था व डीजीपी रहे है। अपने वक्तव्य में उन्होंने वैज्ञानिक विवेचना, इन्फॉर्मेशन टेक्नालाॅजी के प्रयोग पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सिर्फ बयानों पर आधारित विवेचनाएं कोर्ट में जाकर कमजोर पड़ जाती हैं। इस लिए कोर्ट में प्राथमिक साक्ष्य के रूप में वैज्ञानिक साक्ष्य प्रस्तुत करना जरुरी है। पुलिस विभाग के अपने लम्बे अनुभवों के आधार पर पूर्व आईपीएस बृजलाल ने व्याख्यान पर चर्चा की।


विवेचना की गुणवत्ता सुधारने पर चर्चा

कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस महानिदेशक हितेश चन्द्र अवस्थी द्वारा की गई। पुलिस महानिदेशक हितेश चन्द्र अवस्थी ने इस मौके पर विवेचना की गुणवत्ता को सुधारने के लिए उठाये जा रहे कदमों के बारे में चर्चा की। पुलिस महानिदेशक हितेश चन्द्र अवस्थी का देश की शीर्षास्थ विवेचना एजेंसी सीबीआई का लम्बा अनुभव है।

लीडरशिप डेवलपमेंट इंस्टिट्यू

112-यूपी में प्रशिक्षण के लिए इस विंग का प्राविधान किया गया है। इसके अंतर्गत इस प्रकार के व्याख्यान, सेमिनार और, प्रशिक्षण आयोजित किए जाने की व्यवस्था है। एडीजी-112 असीम अरुण ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में डीजी विशेष जाँच चन्द्र प्रकाश, एडीजी ट्रैफिक अशोक कुमार सिंह, एडीजी रेलवे पीयूष आनंद, एडीजी क्राइम डॉ के.एस. प्रताप कुमार, एडीजी मानवाधिकार एम. के. बशाल, एडीजी स्थापना संजय सिंघल, एडीजी लॉजिस्टिक्स वीके. मौर्या, एडीजी भर्ती बोर्ड रेणुका मिश्रा, एडीजी पीएसी बी.के. सिंह, एडीजी पुलिस मुख्यालय राजकुमार और डीआईजी एनआईए प्रशांत कुमार उपस्थित रहे।



epmty
epmty
Top