पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर वार- 100 के विरुद्ध एफआईआर- छह गिरफ्तार

पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर वार- 100 के विरुद्ध एफआईआर- छह गिरफ्तार

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ राजधानी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में पोस्टर लगाने के मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा एक सैकड़ा लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है। उधर आम आदमी पार्टी के दफ्तर से निकलते हुए जांच के लिए रोकी गई बेल से भी पोस्टर बरामद किए गए हैं। इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने के मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के अंतर्गत 100 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है। पीएम के खिलाफ लगाए गए पोस्टर मामले में प्रिंटिंग प्रेस एक्ट और प्रॉपर्टी डिफेंस एक्ट के अंतर्गत यह मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

उधर आम आदमी पार्टी के दफ्तर से निकल रही एक वैन को जब जांच पड़ताल के लिए रोका गया तो उसके भीतर से भी पीएम के खिलाफ पोस्टर जब्त किए गए हैं। इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक राजधानी के कुछ हिस्सों में मोदी हटाओ देश बचाओ नारे वाले पोस्टर लगाए गए थे। इन पोस्टरों में प्रिंटिंग प्रेस का ब्यौरा दर्ज नहीं था।

उधर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई को तानाशाही बताया है। आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि मोदी सरकार की तानाशाही चरम पर है। पोस्टर में ऐसा क्या आपत्तिजनक है जो इसे लगाने पर मोदी जी ने 100 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा दी है? पीएम मोदी आपको शायद पता नहीं है, पर भारत एक लोकतांत्रिक देश है। एक पोस्टर से इतना डर क्यों? आम आदमी पार्टी ने पोस्टर वार को लेकर बृहस्पतिवार को राजधानी में प्रदर्शन करने का एलान किया है।

epmty
epmty
Top