एसएसपी कलानिधि नैथानी की कार्यप्रणाली को लेकर राजधानी लखनऊ में सकारात्मक चर्चा
लखनऊ । एसएसपी कलानिधि नैथानी की कार्यप्रणाली को लेकर राजधानी लखनऊ में सकारात्मक चर्चा का विषय बना एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा थाना मोहनलालगंज में नवनिर्मित आगंतुक कक्ष का चौकीदार फागू और आधुनिक सुविधाओ से लैस विवेचना कक्ष का चौकीदार अनन्तू से रिबन कटवाकर लोकार्पण करवाया गया।
एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी का सदैव बीट पुलिसिंग सहित जन-सुनवाई, सोशल पुलिसिंग पर ज्यादा जोर रहा है । एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी के कार्यकाल में जनपद लखनऊ के कई थानों का कायाकल्प हुआ है, थानों को किये जा रहे सुंदर कायाकल्प के संबंध में लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा थाना मोहनलालगंज में नव निर्मित आगंतुक कक्ष चौकीदार फागू व आधुनिक सुविधाओ से लैस विवेचना कक्ष का चौकीदार अनन्तू से रिबन कटवाकर लोकार्पण करवाया गया।
एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ने बताया मोहनलालगंज प्रदेश की पहली कोतवाली है जहां विवेचना के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस विवेचना कक्ष और नव-निर्मित आगंतुक कक्ष काफी भव्य है, जिनके निर्माण में करीब छह महीने का समय लगा है। नये आगंतुक कक्ष में महिलाओं के बैठने व सुनवायी हेतु अलग से हेल्प डेस्क का निर्माण करवाया गया है। जिसका लाभ पीड़ित महिलाओं, बच्चो के साथ सभी जनता को प्राप्त होगा।
एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी द्वारा थाने के मुख्य रजिस्टरों को गहनता से चेक करते हुए तमाम अभिलेखों का निरीक्षण भी किया व बीट पुलिसिंग को सुधारने व बीट पुलिसिंग को बेहतर व मजबूत करने हेतु दिये आवश्यक कड़े दिशा निर्देश निर्गत किये गये तथा सभी पुलिसकर्मियों को अपना कर्तव्य सम्पूर्ण ईमानदारी से करने और जनता के प्रति अच्छा आचरण पेश करने के लिए कहा और समस्त टीम को बधाई देकर उत्साहवर्धन किया।
एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ने गरीब महिलाओं व थाने के चौकीदारों और जरूरतमंदों को कम्बल वितरण भी किया ।
इस अवसर पर एसपी ग्रामीण,सीओ मोहनलालगंज, प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज मौजूद रहे।
आखिर में एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ने वहां पर मौजूद तमाम लोगो का धन्यवाद करतें हुए अभिनंदन व्यक्त किया ।