चौकी से चंद कदम दूर दुकान से गरीब की साइकिल चोरी- सीसीटीवी में कैद

चौकी से चंद कदम दूर दुकान से गरीब की साइकिल चोरी- सीसीटीवी में कैद

खतौली। योजनाबद्ध तरीके से किराना की दुकान पर पहुंचे तीन युवकों में से दो युवक दुकानदार को बातों में उलझाकर उसकी दुकान पर काम करने वाले गरीब की साइकिल को चोरी कर भरे बाजार फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर चोरी गई साइकिल की बरामदगी की मांग उठाई है।

खतौली कोतवाली क्षेत्र की भूड पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर स्थित श्रावण कुमार की किराना की दुकान पर काम करने वाले गरीब समीर पुत्र शाहिद की साइकिल को चोरी कर तीन चोर आराम के साथ फरार हो गए हैं।

दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे के मुताबिक तीन युवक योजनाबद्ध तरीके से किराना कारोबारी की दुकान पर पहुंचते हैं, जिनमें से दो युवक कारोबारी श्रवण कुमार को सामान पूछने के बहाने बातों में उलझा लेते हैं। इसी बीच एक युवक उनके बीच से निकलकर सड़क के नजदीक खड़ी साइकिल को उठाता है और अपनी रहा पकड़ लेता है।

साइकिल के चोरी होते ही दुकान पर खड़े दो अन्य युवक भी बगैर सामान की खरीदारी किए ही वहां से फरार हो जाते हैं। पीड़ित को जब अपनी साइकिल चोरी होने की जानकारी मिली तो उसने काफी देर तक इधर-उधर भागदौड़ की। चोरों का पता नहीं चलने पर जब दुकान पर लगी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई तो उसमें एक युवक साइकिल ले जाता हुआ साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।

पीड़ित ने पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और तहरीर देकर चोरी गई साइकिल की बरामदगी की मांग उठाई है। जिस किराना की दुकान से गरीब की साइकिल चोरी हुई है वह नगर के सबसे अधिक भीड़भाड़ वाला इलाका है और पुलिस चौकी भी घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पर स्थित है। ऐसे हालातों के बीच बदमाशों ने साइकिल चोरी करके अपना हौसला दिखाया है और पुलिस के सामने चुनौती पेश की है।

epmty
epmty
Top