बिना इजाजत एसएसपी से नहीं मिलेंगे पुलिसकर्मी- मकान बनाने के लिए भी..

बिना इजाजत एसएसपी से नहीं मिलेंगे पुलिसकर्मी- मकान बनाने के लिए भी..

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने एक परिपत्र जारी करते हुए पुलिसकर्मियों से कहा है कि वह उनसे मिलने के लिए पहले कार्यालय प्रभारी से अनुमति ले। बिना इजाजत के कोई पुलिसकर्मी एसएसपी के सम्मुख पेश नहीं होगा।

सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन की ओर से क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को भेजे गए परिपत्र में कहा गया है कि जनपद में नियुक्त पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अपने थाना और कार्यालय प्रभारी से अनुमति लिए बगैर उनके सामने जिला मुख्यालय आकर पेश हो रहे हैं जो नियमों के एकदम विरुद्ध है। एसएसपी ने कहा है कि पुलिसकर्मियों की ओर से भवन निर्माण के लिए उपार्जित अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र दिए जा रहे हैं, जबकि भवन निर्माण के लिए उपार्जित अवकाश देय नहीं होगा।

एसएसपी ने कहा है कि कई कर्मचारी अपने प्रार्थना पत्रों में किसी की शादी अथवा मृत्यु दिखाते हुए छुट्टी के झूठे आवेदन दे रहे हैं जो पूरी तरह से गलत है। एसएसपी ने सभी सीओ एवं थानेदारों से कहा है कि वह अपने अपने दफ्तर से जिस कर्मचारी को पेश होने की अनुमति प्रदान करेंगे वहीं एसएसपी से मिल सकेगा। सीओ एवं थानेदार जांच के बाद ही अनुमति प्रदान कर इस बात की पुष्टि करेंगे कि उनके प्रार्थना पत्र में अंकित जो तथ्य दिए गए हैं वह पूरी तरह से सही है। जिला मुख्यालय पर एसएसपी के सामने कर्मचारियों के पेश होने का समय भी निर्धारित किया गया है। कर्मचारी अपराहन 12:30 बजे तक की एसएसपी के सम्मुख पेश हो सकते हैं।

epmty
epmty
Top