पुलिसकर्मियों ने हवा में लहराया अवैध असलाह तो एसएसपी ने भेज दिया जेल

पुलिसकर्मियों ने हवा में लहराया अवैध असलाह तो एसएसपी ने भेज दिया जेल

प्रयागराज। एसएसपी अजय कुमार पांडे जहां एक तरफ अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में नहीं हिचकते हैं, वहीं वह दागी पुलिसकर्मियों को भी बख्शने के मूड में नहीं रहते हैं। यही वजह है कि चाहे शामली हो फिरोजाबाद, मैनपुरी, हरदोई या अब प्रयागराज। जिस भी जनपद में पुलिसकर्मियों ने कर्तव्यनिष्ठा के प्रति लापरवाही की, उसको एसएसपी अजय कुमार पांडे ने सजा देने में कोताही नहीं की।

यही कारण है कि जिस भी जिले में अजय कुमार पांडे बतौर कप्तान काम करते हैं। वहां पुलिस एकदम राइट होकर काम करती है। एसएसपी अजय कुमार पांडे ने विभिन्न जनपदों में बतौर कप्तान दागी पुलिस कर्मियों की मुख्यालय को गोपनीय रिपोर्ट भेजकर दूरस्थ जिलों में उनका तबादला कराते हुए एक संदेश भी देते हैं कि वह केवल अपराधी ही नहीं दागी पुलिसकर्मियों पर भी सख्त रवैया अख्तियार करते रहते हैं।

आज भी प्रयागराज जनपद में दो पुलिसकर्मियों ने जिस तरह से सरेआम अवैध असलाह को हवा में लहराया तो एसएसपी अजय कुमार पांडे ने दोनों पुलिसकर्मियों को इस दुस्साहस की सजा देते हुए मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। एसएसपी अजय कुमार पांडे की इस कार्रवाई से जनपद पुलिस में हड़कंप मच गया है।

गौरतलब है कि आज प्रयागराज जनपद के थाना घूरपुर इलाके में 2011 बैच के पुलिसकर्मी कुशल द्विवेदी और मोहम्मद आरिफ़ सिद्दीक़ी जो मृतक आश्रित कोटे से सिपाही हैं, तथा वर्तमान में थाना कोतवाली पर तैनात थे। बताया जाता है कि जहां कुशल द्विवेदी बाँदा ज़िले का तथा वहीं आरिफ़ सिद्दीक़ी फ़तेहपुर ज़िले का निवासी है।

बताया जाता है कि आज शराब के नशे में धुत होकर यह दोनों पुलिसकर्मी एक प्राइवेट आदमी के साथ गाड़ी चलाते हुए 0.32 बोर के देशी असलाह को लहराए भी रहे थे। जिसकी जानकारी प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार पांडे को हुई तो उन्होंने एएसपी प्रशिक्षु (वर्तमान थाना प्रभारी घूरपुर) चिराग़ जैन आईपीएस को पूरे मामले की जानकारी देकर निष्पक्ष कार्रवाई के लिए निर्देश दिए थे। जिस पर आईपीएस अफसर चिराग जैन ने दोनों सिपाहियों को शराब के नशे की हालत में अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार कर लिया तथा उनको धारा 3/25/35 शस्त्र अधिनियम में बुक करके जेल का रास्ता दिखाया गया ।

इस घटना के बाद प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार पांडे ने जनपद के पुलिस कर्मियों को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि आपराधिक प्रवृत्ति के पुलिसकर्मियों, अपराधियों से साठ-गाँठ रखने वाले, महिलाओं, नाबालिग बच्चियों तथा बच्चों से संबंधित मामलों में जान बूझकर लापरवाही, आलस्य, ढुलमुल रवैया बरतने वाले पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों पर कठोर कार्यवाही की नीति जारी रहेगी। किसी भी दोषी को क़तई बख़्शा नहीं जाएगा।

epmty
epmty
Top