पुलिसकर्मी ने रोकी कार-बदमाश ने बोनट पर कराए नोएडा दर्शन

पुलिसकर्मी ने रोकी कार-बदमाश ने बोनट पर कराए नोएडा दर्शन



नोएडा। लोगों के भीतर पुलिस का खौफ पूरी तरह से लगभग खत्म हो चुका है। रेड लाइट जंप कर रही कार को जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने रुकने का इशारा किया तो चालक ने कार को रोकने के बजाय उसे ट्रैफिक पुलिसकर्मी के ऊपर चढ़ा दिया। जान बचाने के लिए ट्रैफिक कर्मी जैसे ही कार की बोनट पर चढ़ा तो चालक कार को लेकर चल दिया। इस नजारे को देखकर अन्य पुलिसकर्मियों ने जब अगले चौराहे के पुलिसकर्मियों को मामले की जानकारी दी तो उन्होंने बैरियर लगाकर कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक बैरियर को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गया। घेराबंदी करते हुए पुलिसकर्मियों ने चालक को दबोच लिया। पुलिस की ओर से कार को सीज कर दिया गया है।




दरअसल नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में यातायात पुलिसकर्मी प्रशांत कुमार एक चौराहे पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे। उसी समय हरियाणा के सिरसा का रहने वाला गुरजीत सिंह वहां से कार लेकर गुजर रहा था। आरोपी मारुति 800 से अट्टा पीर स्थित रेड लाइट को जंप करते हुए जैसे ही आगे बढ़ा तो ड्यूटी पर तैनात प्रशांत कुमार ने आरोपी को रोकने की कोशिश की। लेकिन आरोपी ने कार रोकने की बजाय पुलिसकर्मी को ही टक्कर मार दी। जिससे पुलिसकर्मी उछलकर कार की बोनट पर आ गया। आरोपी इसके बावजूद कार को रोकने की बजाय सिपाही को ही बोनट पर बैठाकर आगे बढ़ गया। चौराहे पर तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने जब यह मामला देखा तो उन्होंने अगले चौराहे पर तैनात यातायात पुलिसकर्मियों को मामले की जानकारी दी। अगले चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कार चालक को रोकने के लिए बैरियर सड़क पर अड़ा दिए। लेकिन आरोपी ने सड़क पर लगाये गए बैरियर तोड़ दिए और आगे बढ़ने लगा। लेकिन पुलिस ने कार की घेराबंदी करते हुए रुकवा लिया और उसकी बोनट पर चढ़े पुलिसकर्मी को नीचे उतारा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसकी कार को सीज कर दिया है।

epmty
epmty
Top