शराब पार्टी के दौरान भारी पथराव के बीच पुलिसकर्मी घायल

शराब पार्टी के दौरान भारी पथराव के बीच पुलिसकर्मी घायल

मेरठ। हर तरफ किसी न किसी बात को लेकर पार्टी करना ट्रेंड में चल रहा है इसमें सभी लोग अपने लिए अलग-अलग चीजें या किसी अलग मकसद से पार्टियां करते हैं। ऐसे ही ईद के मौके पर उत्तर प्रदेश के जनपद में चल रही एक शराब पार्टी के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए।

दरअसल मेरठ के थाना किठौर के कस्बा किठौर में चल रही शराब पार्टी के दौरान दो पक्षों की किसी बात को लेकर कड़ी कहासुनी हो गई, जिसके चलते दोनों पक्षों की लड़ाई इतनी बढ़ गई, कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर पथराव भी करने लगे। घटना की सूचना जब पुलिस तक पहुंची तो मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पथराव करते के बीच आई और झगड़ा रोकने की कोशिश की तो पत्थर पुलिसकर्मी को भी जा लगा, जिससे पुलिसकर्मी के सिर पर व पार्टी में शामिल हुए कुछ लोगों को भी गहरी चोट आई। मामले में एक पुलिसकर्मी सहित तीन घायल हो गए। इस झगड़े में घायल हुए पुलिसकर्मी सहित तीनों लोगों को सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीनों का अभी तक इलाज चल रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top