पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या- अभिषेक के पास मिले कार्ड- हुई शिनाख्त

पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या- अभिषेक के पास मिले कार्ड- हुई शिनाख्त
  • whatsapp
  • Telegram

आज़मगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में वाराणसी में तैनात आबकारी विभाग के मुख्य आरक्षी ने सरकारी रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अयोध्या जिले के बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के निवासी 45 वर्षीय अभिषेक कुमार पांडे उर्फ मंटू इस समय वाराणसी चौकाघाट स्थित आबकारी विभाग में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात था। उन्होंने बताया कि रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे वह रोडवेज बस से सवार होकर आजमगढ़ आया था। आजमगढ़ रोडवेज परिसर में खड़े होकर वह बस का इंतजार कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसी बीच उसने सरकारी रायफल से गर्दन में गोली मार ली,जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि अभिषेक के पास मिले कार्ड से उसकी शिनाख्त हुई। उन्होंने बताया कि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top