पुलिसकर्मी ने तोड़ा कॉविड प्रोटोकॉल-हुआ 1 हजार का चालान

पुलिसकर्मी ने तोड़ा कॉविड प्रोटोकॉल-हुआ 1 हजार का चालान

नोएडा। कोविड-19 प्रोटोकॉल नियमों का सख्ती से पालन न करने पर पुलिसकर्मी का 1000 रुपये का चालान किया गया है। साथ ही अन्य पुलिसकर्मियों को भी हिदायत दी गई है,कि वह भी नियमो पालन सही से करे।

बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी ने मात्र सही प्रकार से मास्क नही पहना पहना था। इसलिए उसका 1000 रुपये का चालान किया गया है।

नोएडा पुलिस इन दिनों कोविड़ नियमों का पालन कराने का अभियान चला रही है। इसी क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त सेंट्रल नोएडा प्रथम अब्दुल कादिर ने देखा कि मुख्य आरक्षी मनोज कुमार ने सही ढंग से मास्क नहीं लगाया था। एसीपी कोविड़ नियमों का पालन सही प्रकार से नहीं करने पर 1000 रुपये का चालान काट दिया। एसीपी ने चालान काटते स्पष्ट संदेश दिया है कि कोविड-19 का अनुपालन करना सिर्फ नागरिकों के लिए ही नहीं बल्कि हम पुलिस कर्मियों के लिए भी आवश्यक है, जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा उसे जुर्माने से दंडित किया जाएगा।

एसीपी के द्वारा पुलिस कर्मी का चालान काटने के बाद पुलिस कर्मियों में हड़कंप सा मच गया।

पुलिस द्वारा और भी कड़ाई से और सही प्रकार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह का कहना है कि कानून सभी के लिए समान है। यदि कोई पुलिस वाला भी कोविड़ नियमों के दिशा निर्देशों का पालन नहीं करेगा, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बहरहाल पुलिस ने अपील की सभी लोग नियमों का पालन करते रहे।

epmty
epmty
Top