गोकशों पर कहर बनकर टूटी पुलिस- मुठभेड़ में दो गोकशों को लगी गोली

गोकशों पर कहर बनकर टूटी पुलिस- मुठभेड़ में दो गोकशों को लगी गोली

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर जिले में गोकशी की घटनाओं को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के बावजूद जंगल में प्रतिबंध पशु लेकर पहुंचे गोकशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से चली गोलियां की आवाज से गूंज रहे जंगल के बीच पुलिस की गोलियां गोकशों को जा लगी, जिससे दो दो गोकशों घायल हो गए हैं। पुलिस ने दोनों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

सोमवार को एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर गोकशी करने वाले लोगों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस को रविवार की देर रात थाना सिखेड़ा के ग्राम धंधेड़ी के जंगल में पिछले दिनों हुई गोकशी की घटना में शामिल गोकशों द्वारा गोवंश को लेकर जंगल में जाने की सूचना प्राप्त हुई थी।

थाना नई मंडी पुलिस द्वारा इस सूचना के बाद जब बागोवाली के बझेडी कट पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तो इस दौरान सामने से आ रही महिंद्रा पिकअप को रोकने का इशारा किया गया। लेकिन पिकअप सवार व्यक्ति चेकिंग कर रही पुलिस को देखते ही अपनी गाड़ी मोड़कर बागोवाली के जंगल की तरफ भागने लगे। पुलिस ने जब पीछा किया तो खुद को घिरता हुआ देखकर बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम के ऊपर गोलियां चलाई और मौके से भागने लगे।

इस दौरान पुलिस ने बदमाशों को फायरिंग बंद करते हुए आत्मसमर्पण की चेतावनी दी, लेकिन इस वार्निंग का कोई असर नहीं हुआ और वह पुलिस टीम पर गोलियां चलाते रहे। पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी करते हुए उनकी फायरिंग रेंज में घुसकर जब जवाबी कार्यवाही में गोलियां चलाई तो दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। इस दौरान एक बदमाश मौके से भागने में सफल रहा।

दबोचें गए बदमाशों की पहचान थाना कोतवाली रुड़की हरिद्वार के जबरदस्तपुर के रहने वाले शहजान पुत्र जीशान तथा आर्य पुत्र मुबारक के रूप में की गई है। पुलिस ने दोनों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाशों के कब्जे से तीन जिंदा गौवंश, गोकशी करने के उपकरण, अवैध शस्त्र तथा महिंद्रा पिकअप बरामद की गई है।

epmty
epmty
Top