लूट के खुलासे में पुलिस को लगे 7 दिन- महिला समेत चार गिरफ्तार

लूट के खुलासे में पुलिस को लगे 7 दिन- महिला समेत चार गिरफ्तार

हापुड़। वकील के मकान में दिनदहाड़े घुसकर अंजाम दी गई लूट की वारदात का खुलासा करने में पुलिस को तकरीबन 1 सप्ताह का समय लग गया। पुलिस ने महिला समेत 4 बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए लूट की इस घटना के अनावरण का दावा किया है। लुटेरों के पास से वकील के यहां से लूटे के कंगन, नगदी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, अवैध असलहा, चाकू और लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है।

बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए बताया है कि एक सप्ताह पहले हापुड़ शहर की टीचर कॉलोनी दिल्ली रोड पर दुलीचंद वकील के घर में दोपहर के समय घुसकर उनकी मां से पानी मांगने के बहाने बंधक बनाकर बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था।


लूट की इस वारदात के सिलसिले में पुलिस द्वारा सबली अंडरपास के नजदीक से पूजा पुत्री स्वर्गीय मुकेश कुमार निवासी टीचर्स कॉलोनी हापुड, विनय पुत्र आजाद गौतम पंजाबी बस्ती थाना आनंद पर्वत दिल्ली, गोपाल उर्फ रिंकू पुत्र गुलाब चंद निवासी शास्त्री नगर दिल्ली तथा साहिल पुत्र रोहतास निवासी करोल बाग दिल्ली को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक वकील के घर हुई लूट की घटना की योजना विनय पुत्र आजाद ने अपनी दूर की चाची पूजा पुत्री स्वर्गीय मुकेश कुमार के साथ मिलकर तैयार की थी। विनय ने गोपाल उर्फ रिंकू के साथ लूट की घटना से पहले वकील के घर की बाकायदा रेकी की थी और गोपाल उर्फ रिंकू को वकील दुलीचंद का मकान लूटने के इरादे से दिखाया था।

एसपी ने बताया है कि विनय का अपनी रिश्ते की चाची पूजा यहां आना जाना था जिसके चलते चाची का मकान वकील के बराबर में होने की वजह से अधिवक्ता के यहां होने वाली सभी गतिविधियों की उसे जानकारी थी। घटना वाले दिन गोपाल उर्फ रिंकू अपने साथी साहिल पुत्र रोहतास को लूट करने के लिए उसकी बाइक पर दिल्ली करोल बाग से लेकर हापुड़ आया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पीली धातु के चार कंगन, 16000 की नगदी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, 315 बोर का एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस तथा चाकू के अलावा लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। पुलिस अधीक्षक ने महिला समेत चार लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली टीम की पीठ थपथपाते हुए उनका उत्साहवर्धन किया है।

epmty
epmty
Top