मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाशों को चखाया पीतल-दोनों पर है इनाम

मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाशों को चखाया पीतल-दोनों पर है इनाम

मेरठ। किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे बदमाशों का पुलिस के साथ आमना-सामना हो गया। दोनों तरफ से चली गोलियों के बीच दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से लंगड़े होकर जमीन पर गिर पड़े। इस दौरान बदमाशों का एक साथी भागने में कामयाब रहा। बदमाशों के पास से नकदी, बाइक और हथियार बरामद किए गए है ।

जनपद की सरधना पुलिस शुक्रवार की देर रात क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त कर रही थी। इसी दौरान लाल रंग की अपाचे बाइक पर सवार होकर आते हुए तीन बदमाश दिखाई दिए। पुलिस ने पूछताछ के लिए बाइक को रोकने का इशारा किया। किंतु बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए मौके से भागने लगे। मंढियाई-नानू रोड पर बाहुबली फैक्ट्री के पास पुलिस ने तीनों को घेर लिया। इस दौरान दोनों ओर से फायरिंग हुई।


पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश पैर में गोली लगने से लंगडे होकर जमीन पर गिर पड़े। जबकि उनका एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। शनिवार को एसपी देहात केशव मिश्रा ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस की गोली से घायल हुए बदमाशों ने अपने नाम इंचोली थाना क्षेत्र के गांव महल निवासी सोनू सैनी तथा दिल्ली की श्री राम कॉलोनी निवासी ताज मोहम्मद उर्फ ताजू बताया।

बदमाशों के पास से पुलिस को दो तमंचे, कारतूस, लाल रंग की अपाचे बाइक और 43 हजार रूपये की नकदी बरामद हुई है। एसपी देहात ने बताया कि मौके से फरार हुए बदमाश का नाम साहिल है। पुलिस के मुताबिक तीनों ही बदमाश बेहद शातिर किस्म के लुटेरे हैं और सरधना थाना क्षेत्र में हुई लूट की कई घटनाओं में शामिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि सोनू सैनी और ताज मौहम्मद पर 25-25 हजार रूपये का इनाम भी घोषित था। दोनों घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

epmty
epmty
Top