मुठभेड़ में पशु तस्कर को पुलिस ने चखाया पीतल- लंगड़ा कर दिया अरेस्ट

मुठभेड़ में पशु तस्कर को पुलिस ने चखाया पीतल- लंगड़ा कर दिया अरेस्ट

मुजफ्फरनगर। अंतर राज्यीय पशु तस्करों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस ने पिकअप सवार एक पशु तस्कर को अपनी गोली का पीतल चखाते हुए पैर में गोली मारकर लंगड़ा कर दिया है। इस दौरान एक पशु तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब रहा है। पुलिस के हत्थे चढ़े पशु तस्कर के वाहन के भीतर से दो भैंस समेत तीन पशु बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ में पकड़ा गया गौ तस्कर मुजफ्फरनगर के बघरा का आशु होना बताया जा रहा है।

बुधवार को सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने बताया है कि आज सवेरे थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस को पशु तस्करों के पिकअप गाड़ी में सवार होकर पशुओं को ले जाने की जानकारी प्राप्त हुई थी। मुखबिर की सूचना पर सजग हुई नई मंडी कोतवाली पुलिस टीम ने इलाके के सिसौना मार्ग पर पहुंचते हुए चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया। इस दौरान पुलिस को तेजी के साथ एक पिकअप गाड़ी आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने चालक को जब पिकअप को रोकने का इशारा किया तो उसमें बैठे बदमाश पुलिस टीम के ऊपर गोली चलाते हुए गांव बागोवाली की तरफ भागने लगे।

पुलिस ने भी अपना बचाव करते हुए मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग करनी शुरू कर दी। एक गोली बदमाश के पैर में जाकर लगी और वह लंगड़ा होकर जमीन पर गिर पड़ा। इस दौरान एक बदमाश गहमागहमी का फायदा उठाते हुए मौके से फरार होने में कामयाब हो गया है।

सीओ सिटी ने बताया है कि पुलिस की गोली से घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसकी पहचाान तितावी थाना क्षेत्र के गांव बघरा निवासी आशु के रूप में हुई है। मौके से बरामद हुई पिकअप गाड़ी के भीतर से पुलिस ने 2 भैंस समेत तीन पशु बरामद किए हैं। एक तमंचा भी पशु तस्कर के पास से पुलिस को मिला है।

सीओ सिटी ने बताया है कि पुलिस के हत्थे चढ़ा पशु तस्कर जनपद के गांव बघरा का रहने वाला है और आशु के खिलाफ राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड एवं हिमाचल अनेक मुकदमें दर्ज है और कई मुकदमों में वह वांछित चल रहा है।

epmty
epmty
Top