थाने 8 और इंस्पेक्टर पहुंच गए 23 - किसको मिलेगा चार्ज - कौन रहेगा पैदल

थाने 8 और इंस्पेक्टर पहुंच गए 23 - किसको मिलेगा चार्ज - कौन रहेगा पैदल

शामली। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए डीआईजी सहारनपुर ने 3 साल से एक जनपद में तैनात इंस्पेक्टर के तबादले कर दिए जिनमे से शामली जनपद से 6 इंस्पेक्टर गैर जनपद चले गए तो 23 इंस्पेक्टर शामली में आमद करेंगे।

डीआईजी सहारनपुर ने बीते दिवस रेंज में 57 इंस्पेक्टर इधर से उधर कर दिए थे। 3 साल से जमे इंस्पेक्टरों का गैर जनपद तबादला होने पर सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व शामली के कई थाने खाली हो गए है। मुज़फ्फरनगर और सहारनपुर के थानों में चार्ज संभाल चुके धुरंधर इंस्पेक्टर शामली में पहुंच गए हैं।

सहारनपुर जनपद से हरीश कुमार राजपूत, कल्पना त्यागी, पवन कुमार चौधरी, राम अवतार सिंह, राजेश चंद्र शर्मा, रणवीर सिंह यादव, सैयद हिसामुद्दीन, विपिन कुमार मौर्य, यादराम यादव मुजफ्फरनगर जनपद से अनिल कपरवान, दीपक चतुर्वेदी, गुरचरण सिंह, महेंद्र पाल, पवन कुमार शर्मा, पुष्प लता त्यागी, प्रेम प्रकाश शर्मा, राजेंद्र सिंह, संजीव कुमार, संजीव भटनागर, यशपाल सिंह, वासिक सिद्दीकी, कुशल पाल सिंह और प्रवीण कुमार यादव का शामली जनपद में ट्रांसफर हुआ है।

शामली जनपद में मात्र 8 थाने हैं जबकि 23 इंस्पेक्टर पोस्ट हो गए हैं। इस तबादला लिस्ट में शामली से 6 इंस्पेक्टर गैर जनपद तबादला हो गए हैं। शामली में 23 इंस्पेक्टर पहुंचने के बाद 8 थानों में चार्ज को लेकर मारामारी रहेगी। देखते हैं शामली में इन इंस्पेक्टर में से किसको चार्ज मिलेगा और कौन साइट पोस्टिंग पर तैनात रहेगा।

epmty
epmty
Top