पुलिस ने दिखाई मर्दानगी- सीएम की लाडली बहनों के खींचे बाल- की पिटाई

पुलिस ने दिखाई मर्दानगी- सीएम की लाडली बहनों के खींचे बाल- की पिटाई

जबलपुर। चोर उचक्के एवं बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही करने के मामले में भीगी बिल्ली दिखाई देने वाली मध्य प्रदेश पुलिस ने दारू के ठेके का विरोध करने के लिए पहुंची सीएम की लाडली बहनों पर इस कदर अपना नजला उतारा कि ठेकेदार एवं उसके गुर्गों के पक्षकार बनकर आए पुलिसकर्मियों ने महिलाओं के बाल खींचे और उनके साथ मारपीट करते हुए ठेके से खदेड़ा। दरअसल रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित दारू के एक ठेके का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक इलाके में सरकार की ओर से खोले गए दारू के ठेके का विरोध करने के लिए अनेक महिलाएं इकट्ठा होकर मौके पर पहुंची थी। महिलाओं ने हंगामा करते हुए दारू के ठेके को खोले जाने का विरोध किया। महिलाओं ने कहा कि इलाके में ठेका होने की वजह से वहां पर दारू पीने वाले लोग मौके से गुजरने वाली महिलाओं एवं युवतियों के ऊपर छींटाकशी करते हुए उनके साथ छेड़छाड़ की घटनाओं को भी अंजाम देते हैं। इसके अलावा दारू का ठेका खुलने से स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में दारू की खरीदारी के लिए ठेके पर पहुंचते हैं, जिससे परिवारों की आर्थिक हालत खराब हो रही है। पुलिस को जब दारु के ठेके पर महिलाओं के हंगामे की जानकारी मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस हंगामा कर रही महिलाओं को समझा-बुझाकर वहां से भेजने की बजाय उनके ऊपर कहर बनते हुए टूट पड़ी।

जैसे ठेका खोले जाने का विरोध कर रही महिलाएं कोई बड़ी बदमाश अथवा गैंगस्टर हो। महिलाओं के कहर का शिकार बनी महिलाओं को पुलिसकर्मियों के हाथों अपने बाल खिंचवाने पड़े। मर्दानगी दिखा रही पुलिस महिलाओं के बाल पकड़कर उन्हें किसी पशु की तरह वहां से खींच कर ले गई।

वायरल हो रहे वीडियो को शेयर करते हुए लोग पुलिस की इस मर्दानगी की निंदा करते हुए सीएम से दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग उठा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्य में महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना चलाई जा रही है, जिसके माध्यम से सरकार के द्वारा महिला सशक्तिकरण का दावा किया जा रहा है। लेकिन जिस तरह से दारू के ठेके का विरोध कर रही महिलाओं के साथ मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा जानवरों से भी बदतर बर्ताव किया गया है उससे लोग सीएम की लाडली बहना योजना पर उंगली उठाने लगे हैं।

रिपोर्ट--चंदन श्रीवास मध्य प्रदेश

epmty
epmty
Top