एनकाउंटर में लुटेरे को लगी पुलिस की गोली- दो बदमाश दबोचे

एनकाउंटर में लुटेरे को लगी पुलिस की गोली- दो बदमाश दबोचे

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही जनपद की थाना शाहपुर पुलिस में चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को घायल कर गिरफ्तार किया है, उसके दूसरे लुटेरे साथी को भी पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से लूटा गया एक ट्रैक्टर और ट्राला भी बरामद किया गया है।

मंगलवार को सीओ खतौली विनय कुमार गौतम ने बताया है कि जनपद की थाना शाहपुर पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सोमवार की देर रात सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश आपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से आ रहे हैं। पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया। थाना क्षेत्र की सौरम पुलिया के समीप जब पुलिस गंभीरता के साथ चैकिंग कर रही थी तो सामने से आ रहे ट्रैक्टर पर सवार दो युवक आते हुए दिखाई दिये।

पुलिस ने ट्रैक्टर को रुकने का इशारा किया। लेकिन दोनों बदमाशों ने दनादन पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए ट्रैक्टर से उतर कर भाग रहे दूसरे बदमाश को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए दोनों बदमाशों के कब्जे से मेरठ के नोहटा थाना क्षेत्र से लूटा गया ट्रैक्टर और ट्राला बरामद हुआ है।

सीओ बुढ़ाना विनय कुमार गौतम ने बताया है कि मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान जनपद बागपत के थाना बिनौली क्षेत्र के ग्राम मुकीमपुरा निवासी विशाल पुत्र राजकुमार बैरागी और जनपद हरिद्वार के थाना ज्वालापुर क्षेत्र के ग्राम सीतापुर निवासी रवि चौहान पुत्र विक्रम सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने लिखा पढ़कर दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया है।

epmty
epmty
Top