लेडी डॉन पर पुलिस का शिकंजा- दो करोड रुपए की संपत्ति कुर्क

लेडी डॉन पर पुलिस का शिकंजा- दो करोड रुपए की संपत्ति कुर्क

मुरादाबाद। जिला अधिकारी की ओर से दिए गए आदेशों के बाद चरस तस्करी के मामले में जेल में बंद लेडी डॉन हसीना की तकरीबन 2 करोड रूपये की संपत्ति को पुलिस द्वारा कुर्क कर लिया गया है। डीएम के निर्देश पर पुलिस द्वारा जब्त की गई संपत्ति में लेडी डॉन की जयंतीपुर स्थित कोठी भी शामिल है। लेडी डॉन के खिलाफ की गई कुर्की की कार्रवाई से गैरकानूनी ढंग से पैसा कमाकर रातों-रात अमीर बने लोगों में अब हड़कंप मचा हुआ है।

शुक्रवार को जिलाधिकारी के आदेशों के बाद लेडी डॉन हसीना की तकरीबन 20000000 रूपये की संपत्ति को प्रशासन द्वारा कुर्क कर लिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया है कि जब्त की गई गैंगस्टर हसीना की संपत्ति में उसकी जयंतीपुर स्थित कोठी भी शामिल है जो लेडी डॉन ने अपराधों के माध्यम से धन इकट्ठा कर अर्जित की थी।

लेडी डॉन हसीना चरस की तस्करी करने के साथ-साथ जनपद भर में सट्टे के कारोबार के लिए भी बदनाम है। जिसके चलते उसका नेटवर्क केवल मुरादाबाद मंडल में ही नहीं बल्कि समूचे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में फैला हुआ है। अपने इसी कारोबार की वजह से हसीना पश्चिमी उत्तर प्रदेश में नशे एवं सट्टे के संसार में लेडी डॉन के नाम से कुख्यात है।

epmty
epmty
Top