6 मिनट में 4 किलोमीटर की दूरी तय कर पुलिस ने ऐसे बचाई महिला की जान

6 मिनट में 4 किलोमीटर की दूरी तय कर पुलिस ने ऐसे बचाई महिला की जान

देहरादून। देवदूत बनी पुलिस ने 6 मिनट के भीतर तकरीबन 4 किलोमीटर लंबा सफर तय करते हुए फांसी के फंदे पर झूल चुकी महिला की जान को बचा लिया है। पुलिस के इन सदप्रयासों की अब चौतरफा प्रशंसा की जा रही है। पुलिस को महिला द्वारा आत्महत्या करने का पता चल गया था।

जनपद देहरादून के कालसी थाना पुलिस को सोमवार की देर रात इस बात की सूचना मिली थी कि ग्राम खादर कालसी के घर में एक महिला ने खुद को फांसी के फंदे पर झूलने के इरादे से बंद कमरे के भीतर कर लिया है।

सूचना प्राप्त होते ही कालसी थाना अध्यक्ष अशोक राठौड़ ने फोर्स को साथ लेकर मौके की तरफ दौड़ लगा दी। तकरीबन 4 किलोमीटर लंबे रास्ते को गाडी लेकर दौड रही पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए लगभग 6 मिनट के भीतर तय कर लिया। पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची तो उसे भीतर से कमरा बंद मिला, ऐसे हालातों में पुलिस ने खिड़की की जाली तोड़ डाली और अंदर दाखिल होते हुए पंखे पर दुपट्टे के सहारे झूल रही महिला को तत्काल नीचे उतारकर उसकी सांसे टटोलनी शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों ने जांच पड़ताल करते हुए जब महिला की सांसे चलती देखी तो वह तुरंत अपनी गाड़ी से महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। जहां चिकित्सकों ने महिला का तत्काल उपचार शुरू कर दिया। थाना अध्यक्ष अशोक राठौर का कहना है कि यदि पुलिस के पहुंचने में थोड़ी देर हो जाती तो निश्चित रूप से महिला की मौत हो सकती थी।

epmty
epmty
Top