चला पुलिस का डंडा- यातायात की बाधा को किया दूर

चला पुलिस का डंडा- यातायात की बाधा को किया दूर

लखनऊ। अपर पुलिस उपायुक्त यातायात कमिश्नरेट लखनऊ सुरेश चन्द्र रावत के निर्देश में यातायात को सुगम बनाने के लिए कार्रवाई की गई। इस दिशा में आज 19 रोड स्ट्रेच से अतिक्रमण हटाया गया। अभी भी ऐसे बहुत से स्थान हैं, जहां से अतिक्रमण हटाया जाना बाकी है। पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

सुरेश चंद्र रावत अपर पुलिस उपायुक्त यातायात कमिश्नरेट लखनऊ ने बताया कि यातायात को सुगम बनाये जाने के लिए यातायात के समस्त 10 जोनों में 10 यातायात निरीक्षकों द्वारा पुलिस व नगर निगम के सहयोग से अभियान की शुरूआत की गई। इस अभियान के तहत 19 रोड स्ट्रेच में वाहनों के आवागमन को बाधित करते हुए किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया। कमिश्नरेट लखनऊ के कुल 32 रोड स्ट्रेच चिन्हित किए गए है। उक्त स्थानों पर अतिक्रमण तथा वाहनों के बेतरतीब खड़े किये जाने के कारण प्रायः जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। यातायात में बड़ी बाधा बने इस अस्थायी अतिक्रमण को आज हटाया गया। आज की कार्यवाही में कुल 19 रोड स्ट्रेच से अतिक्रमण हटाया गया। वहीं कुल 223 वाहनों का चालान किया गया। 340 व्यक्तियों का 34 पुलिस एक्ट में भी चालान भी किया गया। शेष स्थलों पर भी शीघ्र ही अतिक्रमण हटाया जाएगा। अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी गई कि यदि फिर से ऐसा किया गया, तो कठोर विधिक कार्रवाई की जायेगी।


लखनऊ कमिश्नरेट के वे चौराहे निम्नलिखित हैं, जहां से अतिक्रमण हटाया जाना है। इसमें सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र का बुद्धेश्वर चौराहा, दुबग्गा चौराहा, छन्दुईया सब्जी मंडी व अर्जुनगंज बाजार शामिल है। हुसैनगंज क्षेत्र में रविन्द्रालय चौराहा, केसीसी चौराहा, महाराणा प्रताप चौराहा, बर्लिंग्टन चौराहा, रायल होटल से बर्लिग्टन चौराहा शामिल है। चौक क्षेत्र में स्वास्थ्य भवन चौराहा से केसरबाग बस अड्डा, मेडिकल काॅलेज से चरक चौराहा, चरक चौराहा से नक्खास तिराहा, नक्खास तिराहा से रकाबगंज तिराहा शामिल है। हजरतगंज क्षेत्र में लालबाग चौराहा से नूर मंजिल रोड, नूर मंजिल बगल रोड, फायर ब्रिगेड चौराहा, लालबाग चौराहा से नावल्टी सिनेमा से फायर ब्रिगेड चौराहा, रायल होटल से लोकभावन, आईटीएमएस रोड, श्रीराम टावर के बगल वाली रोड, पत्रकारपुरम चौराहा, हुसड़िया चौराहा, कनता चौराहा, चिनहट चौराहा, मटियारी चौराहा शामिल है। आलमबाग/एयरपोर्ट क्षेत्र में आलमबाग चौराहा, श्रृंगार नगर, रामनगर, पूरन नगर तिराहा शामिल है। महानगर क्षेत्र में गुड ब्रेकरी निशांतगंज, भूतनाथ मार्केट, पाॅलीटेक्निक चौराहा, मुंशी पुलिया चौराहा, गोल मार्केट चौराहा शामिल हैं।

epmty
epmty
Top