पुलिस का चला हंटर- 75 करोड़ की सम्पत्ति जब्त

पुलिस का चला हंटर- 75 करोड़ की सम्पत्ति जब्त

सीतापुर। प्रदेश सरकार द्वारा भूमाफियाओं के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज पुलिस ने माफिया अतीक गैंग के शातिर भूमाफिया द्वारा आपराधिक कृत्यों से अर्जित की गई लगभग 75 करोड़ रुपये की सम्पत्ति को जब्त कर लिया है।


प्रदेश सरकार द्वारा भूमाफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार खाकी अपने कार्य में जुटी हुई है। इसी क्रम में आज सीतापुर पुलिस ने माफिया अतीक अहमद गैंग के शातिर भूमाफिया मुजीब की करोड़ों रूपये की सम्पत्ति को जब्त कर लिया। सीतापुर पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए कुल 9 हैक्टेयर जमीन जो कि तीन ग्राम सभाओं में थी उसे जब्त कर लिया। इसके अलावा मुजीब की 4 दुकानों व 22 भवनों को भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जब्त कर लिया। पुलिस द्वारा मुजीब के 8 ईंट भट्ठों व 4 वाहनों को भी जब्त किया है। कुल मिलाकर पुलिस ने लगभग 75 करोड़ रुपये की सम्पत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की है। पुलिस द्वारा प्रदेश में लगातार भूमाफियाओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से भूमाफियाओं में खलबली मची हुई है। बड़े-बड़े अपराधी पुलिस की रडार हैं।


गौरतलब है कि विगत दिवस भी बलरामपुर पुलिस ने पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत कार्रवाई करते हुए लगभग 21 करोड़ रुपये की सम्पत्ति को जब्त किया था। इससे पूर्व भी विधायक की 50 करोड़ की सम्पत्ति को कुर्क किया जा रहा है।

पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार अपराधियों व भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिससे उनमें खौफ व्याप्त है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में खाकी लगातार क्राईम कंट्रोल की दिशा में कार्य कर रही है।

epmty
epmty
Top