POLICE- चोरी की वारदात का खुलासा- चार CRIMINALS गिरफ्तार

POLICE- चोरी की वारदात का खुलासा- चार CRIMINALS गिरफ्तार

शामली। पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय के निर्देशन में थाना आदर्शमण्डी पुलिस ने चोरी की वारदात का अनावरण करते हुए 4 अपराधियों को अरेस्ट करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने चोरी का माल बरामद कर जेल भेज दिया है।

थाना आदर्शमण्डी पुलिस द्वारा घरों में हुई चोरी का सफल अनावरण करते हुए 4 अपराधियों को गिरफ्तार करने किया है। पुलिस ने उसी दौरान अपराधियों के कब्जें से 1 बैटरा, 1 इन्वर्टर, 1 गैस सिलेण्डर बरामद किया है। अपराधियों ने पुलिस को पूछताछ में अपन नाम व पता राजकमल पुत्र कर्मवीर निवासी ग्राम सिक्का थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली, मौसीन पुत्र मेंहदी हसन निवासी ग्राम सिक्का थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली, मनोज पुत्र सन्तू भगत निवासी ग्राम सिक्का थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली , काला उर्फ सिद्धार्थ पुत्र स्व0 पीतम सिंह निवासी ग्राम मेहरमपुर थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली बताया है। पुलिस ने चारों अपराधियों को जेल भेज दिया है।

ज्ञात हो कि दिनांक 6 सितम्बर 2020 को कृष्ण मेहर पुत्र ब्रह्मसिंह निवासी गली नंबर 5 रेलपार थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली द्वारा थाना आदर्शमण्डी पर लिखित तहरीरी सूचना दी कि उनके घर से रात के समय अज्ञात चोरों द्वारा बैटरा, इनवर्टर, गैस सिलेण्डर, गैस चूल्हा, एलईडी, प्रैशर कुकर को चोरी कर लिया गया तथा दिनांक 29.10.2020 को नरेश पुत्र फेरू सिंह निवासी ग्राम सिक्का थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली द्वारा लिखित तहरीरी सूचना दी कि सोलर लाईट का बैटरा अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। दाखिल तहरीर के आधार पर थाना आदर्शमण्डी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। चोरी की घटना को गम्भीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी नगर तथा थाना आदर्शमण्डी पुलिस को निर्देशित किया गया था। पुलिस द्वारा उक्त घटनाओं के अनावरण के लिये लगातार प्रयास किये गये। बरामदा माल उक्त चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित है।

अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अमरदीप, हेड कांस्टेबल गुलवीर सिंह, कांस्टेबल विनोद कुमार शामिल रहे।

epmty
epmty
Top