पुलिस का इकबाल बुलंद- 5 करोड़ का गांजा बरामद- 3 को भेजा कारागार

पुलिस का इकबाल बुलंद- 5 करोड़ का गांजा बरामद- 3 को भेजा कारागार

फिरोजाबाद। सुहागनगरी के रूप में विख्यात फिरोजाबाद पुलिस ने स्पेशल टाॅस्क स्क्वाॅयड की मदद से अंतर राज्य मादक पदार्थ गिरोह का पर्दाफाश करते हुए लगभग 5 करोड रुपए कीमत का हाई क्वालिटी गांजा बरामद किया है। पुलिस ने इस सिलसिले में कुख्यात अपराधी और गैंग लीडर समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से तस्करी के काम में इस्तेमाल किया जा रहा ट्रक भी बरामद हुआ है। बरामद किया गया हाई क्वालिटी गांजा उडीसा से आपूर्ति के लिये पंजाब ले जाया जा रहा था।

शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने जिला मुख्यालय पर हुई प्रेसवार्ता में बताया कि जनपद की थाना एका एवं स्पेशल टास्क स्क्वायड ने संयुक्तरूप से मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाते हुए सामने से आ रहे टाटा ट्रक को रुकने का इशारा किया। किंतु चालक ने ट्रक को रोकने के बजाय उनकी स्पीड बढ़ा दी और वहां से भागने लगा। पुलिस और स्पेशल टाॅस्क स्क्वाॅयड ने काफी दूर तक पीछा करते हुए घेराबंदी कर ट्रक को रुकवा लिया। ट्रक की जब तलाशी ली गई तो उसके भीतर से 16 क्विंटल हाई क्वालिटी गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने इस सिलसिले में हाथरस निवासी कुख्यात अपराधी और गैंग लीडर नेपाल लोधी, जनपद एटा निवासी प्रेमपाल लोधी तथा जनपद फिरोजाबाद निवासी विनय लोधी को गिरफ्तार कर लिया है। एसएससी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्करों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा बरामद किया गया गांजा उड़ीसा राज्य के गजपति जिले से तस्करी कर आपूर्ति के लिए पंजाब के लुधियाना ले जाया जा रहा था। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों तस्कर अंतरराज्यीय गिरोह का संचालन कर मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं। आसपास के जनपदों में इन्होंने एक बड़ा रैकेट खड़ा कर रखा है। जिसके चलते मादक पदार्थों की आपूर्ति की जाती है।

एसएसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा बरामद किए गए हाई क्वालिटी गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 5 करोड़ से भी ज्यादा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गांजे की तस्करी में प्रयोग किए जा रहे टाटा ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने पुलिस की इस कामयाबी की प्रशंसा करते हुए उसकी पीठ थपथपाई है।





epmty
epmty
Top