पुलिस ने दबोचा 15 हजार रूपये का इनामी- असलहा बरामद

पुलिस ने दबोचा 15 हजार रूपये का इनामी- असलहा बरामद

मुजफ्फरनगर। एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में थाना भोपा पुलिस ने वांछित व 15 हजार रूपये के इनामी अभियुक्त को अरेस्ट किया है। पुलिस ने उसके पास से अवैध असलहा बरामद किया। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये वांछित के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, विनीत जायसवाल द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक देहात के कुशल पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी भोपा व थाना प्रभारी भोपा के कुशल नेतृत्व में थाना भोपा पुलिस द्वारा बृहस्पतिवार को 1 शातिर अभियुक्त को ग्राम सिकरी तिराहा कस्बा भोकरहेडी से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त थाना भोपा पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 360/2021 धारा 376डी, 328, 365, 120बी आईपीसी में वांछित व 15 हजार का ईनामी अपराधी है। अभियुक्त के कब्जे से 1 तमंचा मय 2 कारतूस 315 बोर बरामद किए गए। अभियुक्त भूपेन्द्र पुत्र ब्रहम सिंह निवासी कस्बा भोकरहेडी थाना भोपा, मुजफ्फरनगर करीब 01 वर्ष से फरार व वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल मुज़फ्फरनगर द्वारा 15 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था, जिसे आज गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना भोपा पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना भोपा प्रभारी निरीक्षक रामवीर सिंह, उपनिरीक्षक ललित कुमार, कांस्टेबल अमित कुमार, राम प्रकाश कुन्तल शामिल रहे।

epmty
epmty
Top