साइबर ठगों की गिरहबान पर पहुंचे पुलिस के हाथ- किए 4 अरेस्ट

साइबर ठगों की गिरहबान पर पहुंचे पुलिस के हाथ- किए 4 अरेस्ट

हापुड़। पैसे निकालने की चाहत में एटीएम बूथ पर पहुंचे लोगों के हाथ से कलाकारी दिखाते हुए एटीएम कार्ड बदलकर फरार हो जाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। जिनकेकब्जे से हजारों रुपए की नकदी के अलावा एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन एवं घटनाओं में प्रयुक्त कार बरामद की गई है।

बुधवार को पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश पर साइबर अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना अध्यक्ष की अगुवाई में साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक विनीत कुमार मलिक, थाना गढ़मुक्तेश्वर पर तैनात उपनिरीक्षक नीतू कुमार, साइबर सेल हेड कांस्टेबल जसवंत कुमार, कांस्टेबल दिग्विजय, सुनील, नीरज, नीतीश कुमार एवं प्रदीप कुमार ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के स्याना चोपला पर छापामार कार्यवाही करते हुए अक्षय उर्फ विक्की पुत्र दिलबाग सिंह निवासी ग्राम अशरफ गढ़ थाना सदर जिला जींद हरियाणा हाल निवासी सुल्तानपुरी शनि बाजार रोड दिल्ली, अजय पुत्र नफे सिंह निवासी ग्राम अशरफ गढ़ थाना सदर जिला जींद हाल निवासी सुल्तानपुरी निठारी नॉर्थ वेस्ट दिल्ली, सुमित कुमार पुत्र सतवीर सिंह निवासी ग्राम जाटू लुहारी जनपद भिवानी हाल निवासी सुलतानपुरी दिल्ली तथा बलजीत पुत्र रिशिपाल निवासी ग्राम खेड़ी चोपटा जनपद हिसार हाल निवासी सुल्तानपुरी को घेराबंदी करते हुए दबोचा।

तलाशी लिए जाने पर चारों साइबर ठगों के कब्जे से 10400 रूपये की नगदी, चार मोबाइल फोन, 10 एटीएम कार्ड तथा ठगी की घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है। पूछताछ किए जाने पर पकड़े गए बदमाशों ने बताया है कि वह कार में सवार होकर हाईवे पर पड़ने वाले शहरों एवं कस्बों में स्थित एटीएम बूथों के पास घूम कर पहले रेकी करते है।ं बाद में एटीएम मशीन पर पैसे निकालने आए लोगों को अपनी बातों में उलझाकर उनके एटीएम कार्ड बदल देते हैं। गिरफ्तार किए गए बदमाश दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद एवं बिहार आदि में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देकर लाखों रुपए लोगों के खातों से उडा चुके है

epmty
epmty
Top