हंगामा कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर POLICE ने किया लाठीचार्ज

हंगामा कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर POLICE ने किया लाठीचार्ज

कोटा। राजस्थान में कोटा दक्षिण नगर निगम के महापौर चुनाव के दौरान आज एक निर्दलीय पार्षद को लेकर हंगामा करने पर पुलिस को कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करना पड़ा।

हंगामे की शुरुआत उस समय हुई जब पूर्वान्ह 11 बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू होने के बाद निजी बसों से भाजपा के पार्षद कुछ निर्दलीय पार्षदों के साथ राजीव गांधी नगर निगम भवन पहुंचे तो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया और भाजपा पार्षदों को लेकर आई बस की जबरदस्त घेराबंदी कर ली। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की मांग थी कि भाजपा की बाड़ेबंदी में रखे गये निर्दलीय पार्षद लेखराज योगी को उनके परिवार के सदस्यों से मिलने दिया जाए क्योंकि भाजपा उन्हें जबरन बंधक बनाए हुए है।

उल्लेखनीय है कि पार्षद लेखराज योगी के पिता ने तीन दिन पहले पुलिस को लिखित में शिकायत दी थी कि उनके पुत्र को भाजपा नेताओं ने बंधक बनाकर उनकी बाड़ेबंदी में रखा हुआ है। वह अपने पुत्र से मिलने के लिए उज्जैन (मध्य प्रदेश) भी पहुंचे थे जहां स्थानीय पुलिस ने उन्हें योगी से मिलवाने की जगह उन्हें ही अपनी हिरासत में ले लिया, लेकिन राजस्थान के कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल समर्थक हाड़ौती विकास मंच के संयोजक राजेंद्र सांखला के आग्रह पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उज्जैन पहुंचकर दखल दिया और उनके कड़े विरोध के बाद पार्षद लेखराज के पिता को छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा परंतु उन्हें अपने पुत्र से मिलने की अनुमति नहीं मिल पाई।

जब भाजपा पार्षदों को लेकर बस नगर निगम भवन पहुंची तो योगी के परिजन वहां पहुंच गए और उससे मिलने की मांग करने लगे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उस बस को घेर लिया जिसमें वह पार्षद थे। इसी को लेकर जब हंगामे की स्थिति बनी तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसमें एक कार्यकर्ता सिर पर लाठियां लगने से लहूलुहान हो गया जबकि कुछ अन्य कार्यकर्ताओं को भी चोटें आईं। चोटिल हुए लोगों में एक निजी टीवी चैनल पत्रकार कपिल शर्मा भी शामिल है।

पुलिस के लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त गुस्सा देखा गया। पुलिस ने उत्तेजित कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने के लिए घुड़सवार पुलिस की भी मदद ली और मतदान स्थल के आसपास के कई गुमटिओं को भी बंद करवा दिया ताकि भीड़भाड़ न हो। पुलिस अधीक्षक (शहर) सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर ही हैं और राजीव गांधी नगर निगम भवन के आसपास के इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। ताकि अवांछित लोग वहां नहीं पहुंच पायें। इस बीच दोपहर दो बजे तक मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो गई।

epmty
epmty
Top