ढूंढती रह गई पुलिस- माफिया बसपा नेता सरेंडर कर चला गया जेल

ढूंढती रह गई पुलिस- माफिया बसपा नेता सरेंडर कर चला गया जेल

गोरखपुर। एनकाउंटर में बदमाशों के छक्के छुड़ाते हुए उन्हें घायल और ढेर करने वाली पुलिस फरार अपराधियों को ढूंढकर जेल पहुंचाने के मामले में पूरी तरह से फिसड्डी नजर आ रही है। अजीत शाही के सरेंडर के बाद अब माफिया बसपा नेता भी पुलिस को चकमा देते हुए अदालत में सरेंडर कर जेल चला गया है। हत्या समेत 33 से अधिक मुकदमों से सुसज्जित बसपा नेता ने 15 साल पुराने मामले में अदालत में सरेंडर किया है।

उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में बसपा प्रत्याशी एवं पीपरोली के ब्लाक प्रमुख रहे माफिया सरगना सुधीर सिंह ने 15 साल पुराने मामले में अदालत में सरेंडर कर दिया है। जबकि गोरखपुर पुलिस अदालत में सरेंडर करने वाले माफिया को लूट के मामले में कोर्ट से जारी हुए एनबीडब्ल्यू में तलाश करती हुई घूम रही थी। उधर माफिया विनोद उपाध्याय की भी पुलिस तलाश में लगी हुई है। लेकिन गोरखपुर पुलिस की तमाम भागदौड़ एवं कवायद ओपन पानी फेरते हुए सुधीर सिंह ने 15 साल पुराने मामले में अदालत के सामने सरेंडर कर दिया है। कोर्ट द्वारा माफिया सरगना सुधीर सिंह को जेल भेज दिया गया है।

माफिया अजीत शाही की गिरफ्तारी में भी गोरखपुर पुलिस नाकाम रही थी और वह सुधीर सिंह एवं विनोद की गिरफ्तारी कर इसकी भरपाई करने की कोशिश में जुटी हुई थी, लेकिन सुधीर सिंह ने भी अब पुलिस के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। सुधीर सिंह पर वर्ष 2004 में आईपीसी 392 एवं 311 के तहत दर्ज हुए मुकदमे में अदालत द्वारा वारंट जारी किया गया था। एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया है कि गोरखपुर में जारी एनबीडब्ल्यू में पुलिस को सुधीर की तलाश थी। पुलिस ने के दबाव के बाद सुधीर सिंह ने महराजगंज में अदालत के सम्मुख सरेंडर किया है।

epmty
epmty
Top