पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाश को किया घायल

पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाश को किया घायल
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक याादव के निर्देशन में मंसूरपुर थानाध्यक्ष के.पी सिंह ने एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ में घायल कर दबोच लिया। बदमाश के कब्जें से अवैध शराब समेत कार बरामद की।

मंगलवार देर रात्रि में थाना मंसूरपुर क्षेत्र के जंगल में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, इसी दौरान पुलिस ने बदमाश को घायल कर दिया। पुलिस ने वहीं से बदमाश को दबोचकर उसके कब्जे से 1 तमंचा मय 3 जिंदा कारतूस, 1 खोखा कारतूस 315 बोर, एक कार व 17 पेटी शराब की बरामद की हैं। पुलिस को पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम व पता मनोज पुत्र राजवीर निवासी प्रभात नगर थाना सरधना जनपद मेरठ बताया है। मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी बदमाश की गोली से घायल हुआ है। घायल हुए बदमाश पर अवैध शराब तस्करी, ह्त्या का प्रयास, गैंगेस्टर, आदि संगीन धाराओं के लगभग आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे पंजीकृत है। मुठभेड़ की सूचना पाकर उच्चाधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर मंसूरपुर पुलिस की हौसला अफजाई की।



  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top