अपराध पर पुलिस का कहर- मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी पुलिस की बुलेट

अपराध पर पुलिस का कहर- मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी पुलिस की बुलेट

बिजनौर। बाइक पर सवार बदमाशों के इलाके में मौजूदगी होने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जंगल में बाइक पर सवार होकर आ रहे बदमाशों को जब रोकने का प्रयास किया तो बाइक के गड्ढे में गिरने पर दोनों बदमाश पुलिस पर गोली चलाते हुए भागने लगे। जवाबी कार्यवाही में दोनों बदमाश पैर में पुलिस की गोली लगने से जख्मी हो गए हैं। जिसके चलते दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक बदमाश की पहचान 25000 रुपए के इनामी के तौर पर हुई है।

जनपद बिजनौर के थाना नगीना देहात पुलिस को रविवार की देर रात सूचना मिली थी कि बाइक पर सवार होकर दो बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम इरादा देने के इरादे से घूम रहे हैं।

सूचना प्राप्त होते ही नगीना देहात पुलिस ने टांडा माईदास के पास जंगल में बाइक पर सवार होकर आ रहे दो बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस को चकमा देकर भागने के चक्कर में बदमाशों की बाइक एक गड्ढे में गिर गई।

दोनों बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए पुलिस टीम पर गोली चलाते हुए वहां से भागने लगे। पुलिस ने पीछा करते हुए जवाबी कार्यवाही में जब गोली चलाई तो एक-एक बुलेट दोनों बदमाशों के पैर में धंस गई, जिससे जख्मी होकर दोनों बदमाश जमीन पर गिर पड़े।

पुलिस ने तुरंत ही दोनों बदमाशों को दबोच लिया, जिनकी पहचान नजीबाबाद थाना क्षेत्र के जापतागंज के रहने वाले शहजाद उर्फ मैगी पुत्र मोहसिन तथा कस्बा नजीबाबाद के मोहल्ला मेहंदी बाग के रहने वाले शहजाद पुत्र यूसुफ कुरैशी के रूप में हुई है।

दोनों बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर के दो तमंचे, तीन खोखा तथा चार जिंदा कारतूस के अलावा एक बाइक और जानवर काटने के उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में दोनों बदमाशों ने बताया है कि वह नगीना देहात इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से आए थे। पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि पुलिस की गोली लगने से लंगड़ा हुआ आरोपी शहजाद उर्फ मैगी की बेहद शातिर किस्म का बदमाश है और उसके ऊपर ₹25000 का इनाम भी डिक्लेअर है।

Next Story
epmty
epmty
Top