एक चोर पकड़ने को करनी पड़ी पुलिस को मुठभेड़-लंगडा कर किया अरेस्ट

एक चोर पकड़ने को करनी पड़ी पुलिस को मुठभेड़-लंगडा कर किया अरेस्ट

हापुड। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर की अगुवाई में अपराधियों, बदमाशों एवं माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रही जनपद की थाना धौलाना पुलिस पर एक चोर भारी पड गया। चोर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को मुठभेड़ करनी पड़ गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से चलाई गई गोली लगने से जब आरोपी चोर लंगड़ा होकर जमीन पर गिर पड़ा तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

जनपद की थाना धौलाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में अंतरराज्यीय शातिर चोर को लंगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से अवैध असलहा मय खोखा एवं जिंदा कारतूस के अलावा चोरी के एक मामले में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गई है।


अंतर राज्य जोर से यह मुठभेड़ उस समय हुई जब थाना धौलाना पुलिस चेकिंग अभियान चलाते हुए आते जाते वाहनों की चेकिंग कर रही थी। जैसे ही कार सवार बदमाश को रुकने का इशारा किया तो वह अपनी कार के ब्रेक लगाने के बजाय पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग करते हुए वहां से भागने लगा। चोर को अपने ऊपर भारी पड़ता देख पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी कार्रवाई की। जिसमें पुलिस की गोली लगने से शातिर चोर लंगड़ा हो गया। पुलिस ने आरोपी से जब पूछताछ की तो उसने अपना नाम समीर पुत्र गरीबा बताया, जिसके खिलाफ जनपद हापुड़, गाजियाबाद, मथुरा एवं राजस्थान में चोरी तथा गैंगस्टर एक्ट एवं आदि के तकरीबन दर्जन भर मामले दर्ज हैं।धौलाना थाने के टॉप हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

epmty
epmty
Top