पुलिस को मिली सफलता- चार आरोपियों को अरेस्ट कर बरामद किया माल

पुलिस को मिली सफलता- चार आरोपियों को अरेस्ट कर बरामद किया माल

सहारनपुर। एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में थाना बेहट पुलिस ने चार शातिर चोर को अरेस्ट करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 ट्रैक्टर महेन्द्रा, 01 ट्रॉली, 01 मोटर साईकिल बुलेट, 02 चाकू, 2,68,000/-रुपये नगद व अवैध असलहा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई उन्हें जेल भेज दिया है।

अवगत कराना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा अपराधो की रोकथाम व वाँछित/वारण्टी/अभियुक्त गणो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत थाना बेहट पर दिनांक 18 जून 2022 को मुकदमा अपराध संख्या 292/22 धारा 379 आईपीसी (ट्राली चोरी) से सम्बन्धित मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना बेहट पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये दिनांक 21 जून 2022 को गन्देवड रोड पर निर्माणाधीन पुल के पास से अभियुक्तो इरशाद पुत्र अली हसन निवासी ग्राम सिंगमौर थाना चिलकाना जिला सहारनपुर, रवि पुत्र सौलाल निवासी हाडी अब्दुल्लापुर थाना चिलकाना जिला सहारनपुर, कुलदीप पुत्र रामनिवास निवासी सालदापुर थाना मलाना जिला अम्बाला (हरियाणा) व परविन्दर उर्फ सन्नी पुत्र पवन राणा निवासी ग्राम आलीपुर थाना मलाना जिला अम्बाला (हरियाणा) को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 01 तमन्चा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस, 01 खोखा कारतूस व , 02 चाकू नाजायज, 01 मौटर साईकिल बुलेट नम्बर एचआर-02 एएल-5189, 01 ट्राली व 01 ट्रैक्टर महेन्द्रा लाल रंग व 2,68,000/- रुपये नगद बरामद किये गये। मौके से अन्धेरे का फायदा उठाकर अब्दुल मलिक पुत्र इनाम निवासी दूधगढ थाना चिलकाना सहारनपुर, कासिम उर्फ भूरा पुत्र इस्लाम निवासी दूधगढ थाना चिलकाना जनपद सहारनपुर फरार हो गये।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना बेहट के प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार, उपनिरीक्षक सतीश कुमार, हरिओम सिंह, कांस्टेबल कपिल राठी, अंकित तोमर, पीतम सिंह, बादाम सिंह, प्रमोद कुमार शामिल रहे।

epmty
epmty
Top