मुख्तार के शूटर के गुर्गे की संपत्ति पर पुलिस का कब्जा- मुनादी कर की..

मुख्तार के शूटर के गुर्गे की संपत्ति पर पुलिस का कब्जा- मुनादी कर की..

गाजीपुर। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी और उसके गुर्गों की मुश्किलें कम होने की बजाय लगातार बढ़ती जा रही है। मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य अंगद राय उर्फ झुल्लन राय के दो सहयोगियों की तकरीबन 10 करोड रुपए की कीमत की अचल बेनामी संपत्ति जब्त की गई है। पुलिस ने बाकायदा मुनादी कराते हुए दोनों आरोपियों की संपत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही की है।


रविवार को गाजीपुर पुलिस की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत आईएस- 191 गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी गैंग के मुख्य सदस्य एवं शूटर अंगद राय उर्फ झुल्लन राय के सहयोगियों में शामिल हरि नारायण सिंह यादव एवं ड्राइवर निरंजन प्रसाद यादव की तकरीबन 10 करोड़ रुपए मूल्य की अचल बेनामी संपत्ति को जब्त किया गया है।

जिलाधिकारी गाजीपुर की ओर से पारित किए गए कुर्की आदेशों के बाद एक्शन में आई पुलिस ने धारा 14 (1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के अंतर्गत अंगद राय उर्फ झुल्लन राय के सहयोगी हरि नारायण सिंह यादव निवासी शेरपुर खुर्द थाना भांवरकोल की संपत्ति को कुर्क किया है।ड्राइवर निरंजन प्रसाद यादव निवासी लालूपुर मोहम्मदाबाद की अचल बेनामी संपत्ति भी पुलिस द्वारा आज जब्त की गई है।

पुलिस के मुताबिक मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य एवं शूटर अंगद राय उर्फ झुल्लन राय द्वारा गिरोह बनाकर लोक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करते हुए अपने तथा अपने गैंग के सदस्यों के आर्थिक एवं भौतिक तथा अन्य लाभ प्राप्त करने के लिए अपराध किए गए हैं।इसी उद्देश्य से आपराधिक कार्य तथा समाज विरोधी क्रियाकलापों से अर्जित की गई संपत्ति को जब्त किया गया है।

epmty
epmty
Top