कीर्ति से मोबाइल छीनकर क़त्ल करने वाले कातिल का पुलिस ने किया एनकाउंटर

कीर्ति से मोबाइल छीनकर क़त्ल करने वाले कातिल का पुलिस ने किया एनकाउंटर

गाजियाबाद। इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाली बीटेक की छात्रा कीर्ति से जब बदमाशों ने मोबाइल छीनने की कोशिश की तो वह बदमाशों से भिड़ गई। अस्पताल में इलाज के दौरान कीर्ति की मौत के बाद अब पुलिस ने कीर्ति के साथ घटना को अंजाम देने वाले बदमाश को मुठभेड़ के बाद मार गिराया है।

गौरतलब है कि हापुड़ शहर के पन्ना पुरी की रहने वाली कीर्ति सिंह गाजियाबाद के ABES इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक की स्टूडेंट थी। बताया जाता है कि 27 अक्टूबर को कीर्ति कॉलेज से पढ़ाई करके अपनी दोस्त दीक्षा के साथ ऑटो से वापस अपने घर लौट रही थी। जब वह गाज़ियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के डासना फ्लाईओवर के पास पहुंची तो बाइक सवार दो बदमाशों ने ऑटो में बैठी कीर्ति सिंह के हाथ से मोबाइल छीनने की कोशिश करने लगे।


बताया जाता है कि कीर्ति ने बदमाशों के साथ मोबाइल नहीं छीनने देने की जिद में भिड़ गई। बदमाशों ने छात्रा को जबरदस्ती ऑटो से बाहर खींच लिया और मोबाइल को लेकर फरार हो गए थे। इस दौरान कीर्ति सड़क पर काफी दूर तक घिसटती रही। इस घटना के बाद कीर्ति को गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जहां वह आईसीयू में मौत और जिंदगी के बीच लड़ाई लड़ रही थी। बताया जाता है कि इलाज के दौरान कीर्ति की मौत हो गई।

पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू की शिनाख्त कर ली। पुलिस जितेंद्र उर्फ जीतू की तलाश में जुटी हुई थी इसी दौरान पुलिस का मुकाबला मसूरी थाना क्षेत्र की गंग नहर पटरी पर जितेंद्र उर्फ जीतू से हो गया। खुद को घिरता देख जीतू ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की। दोनों तरफ से हुई मुठभेड़ में जहां जितेंद्र उर्फ जीतू एनकाउंटर में मारा गया वहीं एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। बताया जाता है कि एनकाउंटर में ढेर हुए जितेंद्र जीतू के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं।

epmty
epmty
Top