होली व शब-ए-बारात को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

होली व शब-ए-बारात को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
  • whatsapp
  • Telegram

शहडोल। होली के मद्देनजर पुलिस सतर्क, ड्रोन कैमरे से निगरानी शहडोल शहर में शांतिपूर्वक होली का त्यौहार मनाने हेतु कमिश्नर शहडोल राजीव शर्मा, अपर पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन शहडोल डी.सी. सागर कलेक्टर शहडोल वंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक एवं अपर पुलिस अधीक्षक शहडोल मुकेश कुमार वैश्य के नेतृत्व में शहडोल शहर में के मुख्य मार्गों से पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया। शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण कर आमजनो से होली पर्व एवं शब-ए-बारात को भाईचारे एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई।

होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जिले को सेक्टरों में बांटकर थानावार पुलिस व्यवस्था लगाई गई है। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस मोबाईल पार्टियों के द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जावेगी तथा तंग व संकरी गलियों में पेट्रोलिंग हेतु मोटर साईकल पेट्रोलिंग पार्टियों बनाई गई है। जिले के मुख्य सड़क, चौरा, धार्मिक स्थलों में फिक्स प्वाईंट पर पुलिसकर्मियों की डियूटी लगाई गई है। सड़कों पर पुलिस मुस्तैद करने के साथ ही ड्रोन के माध्यम से पूरे इलाके पर पैनी नजर रखी जाएगी।

जिले की अन्य थाना क्षेत्रों में भी थाना प्रभारियों द्वारा शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण कर फ्लैग मार्च किया गया एवं आमजनो से होली पर्व एवं शब-ए-बारात को सौहार्द भाईचारे एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई।

रिपोर्ट–चंदन श्रीवास

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top