स्मैक तस्करों पर पुलिस का शिकंजा-दो तस्कर गिरफ्तार

स्मैक तस्करों पर पुलिस का शिकंजा-दो तस्कर गिरफ्तार

रूडकी। कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा दो अलग- अलग मामलो में स्मैक के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 34.35 ग्राम स्मैक बरामद की गई है।

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के "ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान" के अन्तर्गत उनके मिशन को साकार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा उक्त अभियान को और अधिक प्रभावशाली बनाए जाने हेतु जनपद में आगमन करते ही नशा बेचने वाले एवं उनके संरक्षकों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु कड़े शब्दों में जनपद के सभी थानाध्यक्षों को सचेत रहते हुए विभिन्न टीमों का गठन कर कार्रवाई करने को कहा गया था। मंगलवार को इसी अनुक्रम में कोतवाली लक्सर पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति जावेद उर्फ जग्गा पुत्र अफजाल निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना को0 लक्सर को चौकिंग के दौरान 06.30 ग्राम स्मैक के साथ पकडा।

अभियुक्त जावेद उर्फ जग्गा से कड़ी पूछताछ के आधार पर इसने एक अन्य व्यक्ति मोहब्बत पुत्र मिदाहसन निवासी ग्राम सुल्तानपुर को0 लक्सर हरिद्वार स्मैक खरीद कर लाना बताया जिसके क्रम में मुखबिर मामूर किये गये। मुखबिर की सूचना पर मोहब्बत पुत्र मिदाहसन उपरोक्त को बेगम पुलिया से 28.05 ग्राम स्मैक व एक अद्द इलेक्ट्रानिक तराजू व 2700/- रूपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त मोहब्बत से पूछताछ करने पर इसके द्वारा वक्कार पुत्र नामालूम निवासी ग्राम सिरचन्दी भगवानपुर से स्मैक खरीद कर लाना तथा आगे बेचना बताया गया। वक्कार उपरोक्त कि गिरफ्तारी हेतु मुखबिर मामूर किये गये है। उक्त व्यक्तियों के संबंध में एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। क्षेत्राधिकारी लक्सर हेमेन्द्र सिहं नेगी ने दो तस्करों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में शामिल यशपाल सिहं बिष्ट, प्रभारी निरीक्षक, उ0नि0 मनोज नौटियाल चौकी प्रभारी लक्सर, उ0नि0 नरेन्द्र तोमर चौकी सुल्तानपुर, कान्स गंगा सिहं, कान्स अजीत तोमर तथा का0 नवीन चन्द की पीठ थपथपाई है।

epmty
epmty
Top